BBIN समझौता क्या है ?

S.R. SALMAN
0

BBIN समझौता क्या है ?

BBIN, MVN,SASEC, ETC

भूटान सरकार की पहल यानी बांग्लादेश-भूटान-भारत-नेपाल (BBIN) सड़क रेल संपर्क सम्बंधित विधेयक को सम्पुष्टि (Confirmation) के लिए अपने ऊपरी सेनट को अग्रसारित (Forward) करने का निर्णय लिया है।  
क्या है है ये पहल और क्या है BBIN आज आप यही पढ़ेंगे।  

इस पहल की शुरुआत 2015 के जून में हुई थी जो इन चारो देशो की सीमाओं  आर-पार यात्री वाहनों और माल वाहनों के आवगमन को बाधारहित बनाना है, ये मोटर वाहन संचालन (MVN) का उद्देश्य था ।  इस समझौते पर बांग्लादेश, भूटान, भारकत ने हस्ताक्षर कर लिए है और इन देशो ने इसकी पुष्टि भी कर ली है अब भूटान इस पर विचार कर के इसपर हस्ताक्षर और इसकी पुष्टि करेगा।

क्या है BBIN और MVN?



  • 15 जून 2015 में चारो देशो के परिवहन मंत्रियो ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किये थे। 
  • इस समझोते पर हस्ताक्षर  भूटान की राजधानी थिम्पू में हुई थी।  
  • इस समझौते पर सभी देश सहमत हुए थे। 
  • ये देशो में पंजीकृत वाहनों को अपने भूभाग में कुछ शर्तो के मुताबिक आवाजाही की इजाज़त देगा। 
  • सम्बंधित देश ये भी निर्धारित करेगा के चुंगी(Tax) और शुल्क क्या होगा।ये द्वियपक्षी एवं त्रिपक्षीय वार्ता कर के अंतिम रूप दिया जायेगा। 
  • इसका  उद्देश्य लोगो के बिच निर्बाध संपर्क मुहया करना है।  
  • और इसका उद्देश्य आर्थिक  गतिविधियों को बढ़ावा देना है जो लोगो के सिमा पर आने-जाने की सुविधा देकर होगा।   
  • इसका इक लाभ ये होगा के अब मालवाहक गाडी को सीमा पर बदलने की ज़रूरत नहीं पड़ेही जैसा अब तक करना पड़ता था। 
  • इस समझौते से चारो देश के गाड़िया बिना रोकटोक के आना-जाना कर सकेगी।  
  • इस समझौते से क्षेत्र में सुरक्षित, आर्थिक रूप से कारगर एवं पर्यावरण की दृष्टि से अनुकूल सड़क परिवहन की व्यवस्था होगी और क्षेत्रीय एकात्मता के सर्जन में सहयोग मिलेगा।  
  • ADB यानि एशियाई विकास बैंक इस समझौते के लिए तकनीक, परामर्शी और वित्तीय समर्थन देगा। 
  • ये समझौता South Asia Sub Regional Economic Cooperation - SASEC कार्यक्रम के अंतर्गत किया जा रहा है। 
  • SASEC का सचिवालय एशियाई विकास बैंक में है।  
  • इन चार देशो के अलावा SASEC मालदीव, श्रीलंका और म्यांमार को परियोजना पर आधारित सहयता देता है।  


ये भी पढ़े....

वित्त मंत्रालय में सुभाष गर्ग सचिव के पद पर

RCAP सम्मलेन क्या है

upsc literature mains (PQP)

what is VVPAT ?

what is GIAN program (Hindi)

Lateral Entry Process now its challenge ?

UPSC PRE and MAINS Sllybus (hindi) for Civil Service Examination

महिलाए मस्जिद में क्यों जाए ?


IPS कैसे बने ?


Post a Comment

0 Comments

if you have any doubts, let us know

Post a Comment (0)
3/related/default

What are we?

Learn English easily with grammar tips, vocabulary lessons, speaking practice, and writing guidance – perfect for all learners. Also explore English for UPSC, UPSC current affairs, and our exclusive ebooks and books for exam preparation.
To Top