डीएसपी (DSP) कैसे बने

S.R. SALMAN
0

डीएसपी (DSP)  कैसे बने




डीएसपी (DSP) का अर्थ (उप पुलिस अधीक्षक) है इस लेख में उप पुलिस अधीक्षक कैसे बने, इसके बारे में जानेंगे।

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (Union Public Service Commission) के द्वारा राज्य सिविल सेवा परीक्षा (State Civil Services Examination) Conduct की जाती है। यह परीक्षा प्हर एक राज्य द्वारा अलग-अलग आयोजित की जाती है और नियुक्ति(Appoitment) उसी में की जाती है।

.io/i/1401780/437250/राज्य सिविल सेवा परीक्षा को 3 भागो में होती है
1)प्रांरभिक परीक्षा 
2)मुख्य परीक्षा
3)इंटरव्यू

प्रांरभिक परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए पात्र होता है
उसके बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है

DSP बनने के लिए शैक्षिक पात्रता (Educational Qualifications for making your self as DSP

डीएसपी बनने के लिए नकम से कम शैक्षणिक योग्यता किसी भी स्ट्रीम में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय(University) से स्नातक(Graduate) पास होना आवश्यक है।


For Male
DSP बनने के लिए पुरुषों को 168cm शारीरिक ऊंचाई (Height) हो एवं 84cm छाती(chest) होना चाहीये 

For Female

महिलाओं के लिए 155cm शारीरिक ऊंचाई(height) होनी चाहीये है।

Note : शरीर की ऊंचाई प्रत्येक राज्य के अनुसार अलग अलग हो सकती है।

डीएसपी बनने के लिए आयु सीमा (Age limit for making your self as DSP) 

General : 21 साल से 30 साल तक
OBC : 21 साल 33 साल तक
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (SC/ST) : 21 वर्ष 35 साल तक
दोस्तो, 
आप चाहे कोनती ही स्पर्धा देदे आपको करंट अफेयरस पर ध्यान देना ही चाहीये । ईसके लीये आपको चाहे के आप मैगजीनस पर और न्यूज पेपर पर ज्यादा ध्यान देना चाहीये । और आकाशवाणी सूने ईस पर न्यूज अच्छे आते है जो आपको मदद करेगा आपके ईम्तेहान मे ।

सेल्फ स्टडी पर ज्यादा ध्यान देना चाहीये
आपको फीटनेस पर ध्यान देना चाहीये
सबसे महत्वपूर्ण आपको पीछले साल के सवाल्या पेपर देखना चाहीये । 
और स्लैबस को जरूर देखले ।

और जो Statics subject है जैसे History, Geography, Economy, Polity और Maths ये सब आपका score बढायेंगे

DSP Sllybus in Brief :

प्रारंभीक परीक्षा पाठ्यक्रम (Prelimary Exam Sllybus)
सामान्य अध्यन (General Studies) : 150 marks
वैकल्पीक विषय Optional Subject : 300 marks
मुख्य परीक्षा पाठ्यक्रम (Mains Exam Sllybus)
Compulsary Subject an indian language : 300 points
English : 300 marks
Essay : 200 marks
General studies : 300 points
Optional subject two digit marks out of the optional subject

DSP/ACP (Motor Transport) Sllybus


दोस्तो यहा पर मैने सीर्फ कूछ बाते ही बताई है कूछ डाॅट होतो कमेंट करे।

Read Also...

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubts, let us know

Post a Comment (0)
3/related/default

What are we?

Learn English easily with grammar tips, vocabulary lessons, speaking practice, and writing guidance – perfect for all learners. Also explore English for UPSC, UPSC current affairs, and our exclusive ebooks and books for exam preparation.
To Top