LoC के पार व्यापर को क्यों रोका गया ?

S.R. SALMAN
0

LoC  के पार व्यापर को क्यों रोका गया ?

LoC trade stopped

गृह मंत्रालय ने हाल ही में इक आदेश दिया था की जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा यानि (LoC) के पार होने वाले व्यापार को पोस्टपोंड कर दिया  जाए दरअसल हुआ यु था के सरकार को  लग रहा था के हमारे पडोसी देश यानी पाकिस्तान से कुछ लोग अवैध हथियार, नारकोटिक पदार्थ और जाली नोट आदि भारत में दाखिल होने के लिए इस्तेमाल कर रहे है।  उसी के सिलसिले में कुछ बाते।

LoC क्या है ?

  • इस रेखा को पहले युद्ध-विराम रेखा भी कहा जाता था।  लेकिन 3 जुलाई, 1972 के शिमला समझौते के अनुसार इसका नाम बदल नियंत्रण रेखा रखा गया।  
  • चीन द्वारा नियंत्रित कश्मीर के  अक्साई चीन नामक हिस्से और भारत के नियंत्रण वाले जम्मू-कश्मीर के बिच में एक और युद्ध-विराम रेखा है। 
  • नियंत्रण रेखा के इक ओर पाकिस्तान का गिलगित-बलिस्तान है। 
इस रेखा का सबसे उत्तरी बिंदु NJ9842 को कहा जाता है।

LoC के पार होने वाला व्यापर कैसा है?


  • ये व्यापर सप्ताह में चार दिन ही होता है 
  • इस व्यापर का सीधा सा मकसद ये है के ये दोनो पार रहने वाले लोगो को जो स्थानीय लोग होते है उनको इस व्यापर से लाभ हो। 
  • ये व्यापर वस्तु-विनिमय प्रणाली से होता है और इसपर शुन्य चुंगी लगती है। 
  • ये व्यापर मुख्यता दो स्थानों से होता है एक तो बारामुला ज़िले के उरी के पास स्थित सलामबाद और दूसरा स्थान है पुंछ ज़िले का चक्कन-दा-बाग।

व्यापर को क्यों रोका गया ?


  • इस व्यापर में सलग्न कई लोग प्रतिबंधित आतंकी संघठनो और अलगाववादी संस्थानों से जुड़े है। 
  • इस व्यापार के द्वारा राष्ट्र-विरोधी लोग हवाला का धन, हथियारों और नशीली दवाओं को भारत में ला रहे थे।  
  • इस मार्ग  के द्वारा कई देशो से और अन्य क्षेत्र से भी माल आने लगा था।  

ये भी पढ़े.... 

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubts, let us know

Post a Comment (0)
3/related/default

What are we?

Learn English easily with grammar tips, vocabulary lessons, speaking practice, and writing guidance – perfect for all learners. Also explore English for UPSC, UPSC current affairs, and our exclusive ebooks and books for exam preparation.
To Top