Daily Current Affairs 22 May, 2019
हाल ही में कोनसी कंपनी देश की सबसे ज़्यादा सालाना रेवेन्यू वाली कंपनी बानी ?
रिलायंस
पाकिस्तान ने भारत के किस पद पर मोईन उल हक़ को नियुक्त किया ?
उच्चायुक्त
शंघाई सहयोग संघटन (SCO) के विदेश मंत्रियो की बैठक का आयोजन स्थल कोनसा है ?
किर्गिस्तान
UN ने हाल ही में किन शरणार्थियों को पहचान पत्र जारी किया ?
रोहिंग्या
UNO
(United Nation Organization) की स्थापना कब हुई?
24 अक्टूबर 1945
UNO के वर्तमान अध्यक्ष कौन है ?
एन्टोनियो गुटरेस
UNO के सदस्य देशो की संख्या कितनी है ?
193
हाल ही में किसे राष्ट्रमंडल युवा पुरूस्कार से सम्मानित किया गया ?
पद्मनाभन गोपालन '
मार्च 2019 में RBI ने किस बैंक को प्राइवेट बैंक घोषित किया ?
IDBI
IDBI बैंक का फुलफॉर्म क्या है ?
Industrial Development Bank of India(भारतीय औउद्योगिक विकास बैंक )
हाल ही में अमेरिका ने किस देश को मिसाइलों की बिक्री की मंज़ूरी दी?
जापान, दक्षिण कोरिया
हाल ही में इण्डोनेशिए के राष्ट्रपति कौन बने ?
जोको विडोडो
हाल ही में संपन्न बॉम्बे गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट का खिताब किसने जीता है ?
इंडियन आयल
गूगल ने AI-मॉडल विकसित किया ये किस रोग का पता लगाने में सक्षम है ?
फेफड़े के कैंसर का
कौनसा शहर सीवेज के पानी को 100% रिसाइकल (Recycle) करने वाला शहर बनने वाला है ?
नोएडा
बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है ?
कर्नाटक
आतंकवाद विरोधी दिवस कब मनाया गया ?
21 मई
इसरो ने अगले 10 वर्षो में कितने मेगा मिशन आयोजित करने की घोषणा की ?
7
हाल ही में 11 वि भारत ईरान संयुक्त काउंसलर समिति की बैठक कहा संपन्न हुई ?
नई दिल्ली
हाल ही में भारतीय नौसेना ने MRSAM मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण कहा किया है ?
कोच्ची
हाल ही में तीसरी भारत बोत्स्वाना वार्ता कहा संपन्न हुई ?
नई दिल्ली
हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय संग्राहलय दिवस कब मनाया गया ?
18 मई
हाल ही में कांस फिल्म फेस्टिवल कहा शुरू हुआ था ?
फ़्रांस
हाल ही में ITC का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया ?
संजीव पूरी
Read also...
if you have any doubts, let us know