Daily Current Affairs 8 May, 2019

S.R. SALMAN
0

Daily Current Affairs 8 May 2019


www.srsalman.com

डेजर्ट स्टॉर्म 2019 की शुरुआत 


  • भारत में सबसे लम्बी क्रॉस-कंट्री रैली शुरू हुई। 
  • इसका पहला चरण राजस्थान के बीकानेर से शुरू हुआ। 
  • पहली दुरी 158 किमी हुई। 

बीआरओ का 59 वॉँ  स्थापना दिवस 
  • बीआरओ के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह है। 
  • इसका मूल संघटन रक्षा मंत्रालय है।  
  • सिमा सड़क संघटन (BRO) ने 7 मई 2019 को अपना 59 वाँ स्थापना दिवस अपनाया। 
  • BRO एक अग्रणी सड़क निर्माण एजेंसी है (रक्षा मंत्रालय के तहत)
  • यह मुख्या रूप से कुछ कार्य करता है जैसे सेना के सामरिक आवश्यकता को पूरा करना के लिए उत्तरी पश्चिमी सीमाओं के साथ सड़क निर्माण और रखरखाव कार्यो को पूरा करना।  
  • 53,000 किमी से अधिक की सड़को के लिए उत्तरदायी है।  

MoU समझौता 


  • Memorandum of Understanding (MoU) समझौता ज्ञापन (एमओयू) दो (द्विपक्षीय) या अधिक (बहुपक्षीय) दलों के बीच एक प्रकार का समझौता है।
  • मानव संसाधन विकास  के राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान और महाराष्ट्र सरकार के सार्वजानिक स्वास्थ्य विभाग के राष्ट्रीय स्वस्थीय मिशन ने मुंबई में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये। 
  • इसका उद्देश्य बहुउद्देशीय  कार्यकर्ता वर्ग , क्लास III के पुरुष स्वस्थीय कार्यकर्ता और सामुदायिक स्वस्थीय कार्यकर्ता को उनके मूल्यांकन और प्रमाण के बाद सामान संरचित और गुणवत्ता प्रशिक्षण प्रदान करना है।  

Download Pdf


Post a Comment

0 Comments

if you have any doubts, let us know

Post a Comment (0)
3/related/default

What are we?

Learn English easily with grammar tips, vocabulary lessons, speaking practice, and writing guidance – perfect for all learners. Also explore English for UPSC, UPSC current affairs, and our exclusive ebooks and books for exam preparation.
To Top