CA कैसे बने ?
आप www.srsalman.com पर आज जानेगे के एक CA (Chartered Accountanct) कैसे बने। ऐसा माना जाता है इस जॉब को पाना बड़ा कठिन है लेकिन कोई काम नामुमकिन नहीं होता (कुछ चीज़ो को छोड़ कर)। तो आज आप CA के लिए कितनी फीस होती है और इसके लिए कोनसे एग्जाम की तैयारी करनी होती है और कोनसे एग्जाम देने होते है, आज आप सब जानेगे
जैसे की हम जानते है के आसमान की उचाईयो को चुने के लिए मेहनत करना होता है और मई ऐसा कहना पसंद करूँगा के CA बनना थोड़ा थोड़ा सा मुश्किल माना जाता है क्युके आपके इसमें ज़्यादा पढ़ना होता है और खूब मेहनत करनी होती है। और रणनीति से पढाई करनी होगी।
CA के कार्य
पहले आपके लिए ये जाना महत्वपूर्ण होगा के एक CA के कार्य(work) क्या होते है? एक CA को वित्तीय कार्यो को देखना होता है संबंधित क्षेत्र से। CA ऐसे कार्य करता है जो Account के maintenance से संबंधित है। आप को इसे ग्रेजुएशन के बाद करना होता है।CA में हिसाब-किताब के बारे में सीखना होता है CA का काम लोगो को वित्तीय सलाह भी देना होता है। वित्तीय क्षेत्र से जुड़े कई कार्य जैसे कंपनी का tax return करना, balance sheet बनाना आदि एक CA करता है। इस आपको Financial Advice, Business Account और Tax से संबंधित कार्य के बारे में भी सीखना होता है।
CA कैसे बने ?
आपको साई तरह से इसकी तैयारी 10 क्लास से ही शुरू कर लेनी चाहयिये क्यों के इसके लिए आप CPT (Common Proficiency Test) का फॉर्म 10 क्लास के बाद भर सकते है और 12 के बाद इसके लिए आप एग्जाम दे सकते है। आपको CA बनने के लिए वाणिज्य (Commerce) विषय से पढ़ना चाहयिये जिससे आप पहले से ही इसका बुनियादी चीज़ो को समझ सकेंगे।आपको 12 में 50% मार्क होना ज़रूरी है वैसे आप 12 अगर आर्ट्स (कला) से भी किया है तो आप ये एग्जाम दे सकते है लेकिन अगर आप 12 commerce से करते है तो आपको इसकी तैयारी में मदद मिलेगी क्यों के इसके विषय CA से संबंधित होते है। 12 क्लास में आपको 50% मार्क प्राप्त करने के बाद आपको CPT के एग्जाम देने होंगे। CPT से आप CA बनने के प्रोसेस में पहोच जाते है। CPT के एग्जाम साल में दो बार होते है जून में और दिसम्बर में।
CPT के एग्जाम के बाद अगला कदम आपको IPCC (Integrated Professional Competence Course) इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। ये एग्जाम बी CPT की तरह ही होते है। IPCC ये CA बनने की दूसरी step है।
IPCC के एग्जाम दो ग्रुप में होते है पहले ग्रुप में 4 पेपर होते है और दूसरे ग्रुप में 3 पेपर होते है।
पहला ग्रुप
- Accounting
- Business Laws Ethics and Communication
- Cost Accounting and Financial Management
- Taxation
दूसरा ग्रुप
- Advance Accounting
- Auditing and Assurance
- Infromation Technology and Strategic Mangement
इन papers में आपको 40% कामयाब होने के लिए चाहिए और आपको 50% होने किये। इसके बाद IPCC की एग्जाम पास करने के बाद आपको 3 साल की आर्टिकलशिप की प्रैक्टिस Training के लिए Apply करना होता है जैसे ही आपके 3 साल की प्रैक्टिस पूरी होती है इसके 6 महीने के बाद आपको एग्जाम देना होता है जो फाइनल होता है CA बनने के लिए।
ये फाइनल एग्जाम भी दो ग्रुप में विभाजित क्या गया है। इसके बाद आप CA की डिग्री प्राप्त कर लेते है।
पहला ग्रुप
- Financial Reporting
- Strategic Financial Mangement
- Advanced Auditing and Professional Ethics
- Corporate adn Allied Laws
दूसरा ग्रुप
- Advanced Management Accounting
- Information Systems Control
- Audit, Direct Tax Laws
- Indirect Tax Laws
अगर आप इन सभी परीक्षाओ को कामयाब कर जाते है तो आपको ICAI में अपने आपको पंजीकृत (Registered) करवाना होगा फिर आप एक CA कहलाएंगे।
अपने ये सब www.srsalman.com पर पढ़ा है। आशा करते है आपको सब सरलता से समझ आ गया होगा अगर मन में कोई दुविधा है तो आप कमेंट करे।
if you have any doubts, let us know