SI कैसे बने?
ACP (Additional Commissioner of
Police) कैसे बने ?
SI पद क्या है ?
SI को हिंदी में उप-निरीक्षक कहते है। जैसा की आप जानते होंगे के पुलिस रैंक द्वारा छोटे या बड़े पद पर होते है। एक SI का रैंक Inspector से निचे और Assistant Sub Inspector के ऊपर होता है। ये सबसे अंतिम रैंक का अधिकारी होता है। एक SI के पास ये अधिकार भी होता के वो Charge Sheet दायर करे।SI का कार्य Head Constable, police चौकियों आदि को कमांड देना भी होता है। ये सबसे lowest rank के अधिकारी होते है।
SI कब बन सकते है ?
किसी विद्यार्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Gradutaion) की डिग्री पास होना होता है उसके पास डिग्री होना अनिवार्य है। इसके लिए आयु सीमा (Age Limit) भी है किसी उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होना आवश्यक है।आयु सिमा SC/ST उम्मीदवार के लिए 5 वर्ष की छूट होती है।
OBC उमीदवार के लिए आयु सिमा में 3 वर्ष की छूट होती है।
SI कैसे बने ?
विभिन राज्यों द्वारा इसके लिए परीक्षा गठित की जाती है राज्यों में गठित ये परीक्षा के लिए शर्ते अलग-अलग हो सकती है अपने स्तर पर तहकीकात करले।SI के लिए Sllyabus क्या है ?
किसी भी परीक्षा के लिए sllyabus एक महत्वपूर्ण घटक होता है जो आपको हर हाल में जान लेना चाहिए।SI Sllyabus फॉर टेक्निकल एंड नॉन-टेक्निकल
SI Sllyabus for Technical
इसमें 100 मार्क के objective Question होते है जिसके लिए 2 घंटे का वक़्त दिया जाता है।Physics - 33 मार्क्स
Chemistry - 33 मार्क्स
Maths - 34 मार्क्स
SI Sllyabus for Non-Technical
इसमें 200 मार्क के objective question होते है जिसके लिए 3 घंटो का वक़्त दिया जाता है।हिंदी - 70 मार्क
इंग्लिश - 30 मार्क
जनरल नॉलेज - 100 मार्क
उम्मीदवार के written exam पास कर लेने के बाद अभ्यर्थी को document verify करना होता है फिर अभ्यर्थी का Physical Test होता है जो महिला के लिए अलग और पुरुष के लिए अलग होता है जो निम्न दिया गया है।
पुरुष के लिए
Height - 167.5 सेंटीमीटर
Chest - 81.86 सेंटीमीटर
महिला के लिए
Height - 152.4 सेंटीमीटर
Chest - N/A
Note : विभिन्न राज्यों में sllyabus या exam pattern अलग-अलग हो सकता है, अपने स्तर पर जानकारी प्राप्त करले।
आप ये सब www.srsalman.com पर पढ़ रहे है अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आये तो अपने दोस्तों और ज़रूरतमंदो के साथ साझा (Share) करे।
क्यों की आपका एक शेयर किसी की ज़िंदगी बदल सकता है !
if you have any doubts, let us know