Software Engineer कैसे बने ?
आज आप www.srsalman.com पर - सॉफ्टवेयर इंजिनियर (Software Engineer) कैसे बने पढ़ने वाले है। जैसा की हम जानते है की आज का दौर प्रौद्योगिकी (Technology) का माना जाता है क्यों हर तरफ आपको आज इसका दबदबा देखने को मिलेगा और आज के बहोत से युवा में ये इच्छा होती है के वो एक सॉफ्टवेयर इंजिनियर कैसे बन सकता है लेकिन मालूमात काम होने के कारन (Lack of Knowledge) की वजह से या सही जानकारी न होने की वजह एक छात्र इस से वंचित रह जाता है।
तो आज आपको सॉफ्टवेयर इंजिनियर कैसे बन सकते है की सही जानकारी देने का प्रयास करेंगे इससे कई जॉब हासिल कर सकते है जैसे - कंप्यूटर हार्डवेयर इंजिनियर (Computer Hardware Engineer), Software Engineer, System Operator आदि।
सॉफ्टवेयर इंजिनियर को समझे ?
सॉफ्टवेयर इंजिनियर बनने के लिए आपको कुछ लैंगवेज सिखने होंगे ये हमारी भाषा की तरह नहीं होते बल्कि ये coding कहलाती है इस क्षेत्र में। जैसे आपको Java Script, C, C++. Html, CSS+, Pyhton, Boostrap आदि सीखना होगा। इससे डरने की ज़रूरत नहीं आपको सिर्फ ध्यान से इसे समझना होता है और इसमें देखते ही देखते expert बन जायेगे अगर पहले ही दर जायेंगे तो आप शायद ही सॉफ्टवेयर इंजिनियर बन पाए। क्यों के आप किसी भी field में जाए आपको मेहनत तो करना ही होगा।क्या पढ़े ?
देखिये अगर आपने अभी 12th पास किया है और आपने Arts लिया है तो भी आप इसके लिए पढ़ाई कर सकते है लेकिन आपको थोड़ी परेशानियों का सामना करना होगा मतलब सिर्फ पढ़ना है और कुछ नहीं। और आपने अगर 12th विज्ञान (Science) से किया है तो आपको को इसकी पढ़ाई आसान जाएगी क्युकी विषय सब एक दूसरे से मिलते जुलते होते है।आप 12 के बाद BCA (Bachelor of Computer Application), Bachelor of Information Technology, Computer Science Engineering आदि कर सकते है इसमें कोई एक क्षेत्र चुने और अच्छे से पढ़ाई पर focus करे।
आपको इन Degree Courses से Programming Languages सिखाई जाती है जैसे-Java Script, C, C++. Html, CSS+, Pyhton, Boostrap आदि जो सॉफ्टवेयर इंजिनियर बनने के लिए आवश्यक है। आपको इन सभी भाषाओ को सीखना है जो एक सॉफ्टवेयर बनाने के लिए आवश्यक है।
Programming Logic पर ध्यान दे ?
किसी सॉफ्टवेयर इंजिनियर को logic बेहतर बनाने की आवश्यकता होती है। वैसे आपको कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में अलग से लॉजिक बिल्डिंग का कोर्स होता है।
आपको ये सभी के दौरान सॉफ्टवेयर बनाने के लिए प्रयास करना चाहिए क्यूंकि आप जितनी कोशिश करेंगे उतने ही बेहतर बनेगे।
Coding Skills Improve करे ?
आपने जब डिग्री पूरी कर ली है तो आप इंटर्नशिप करे क्यों के इसमें आपको अपनी क्षमताओं को जांचने का मौका मिलेगा आपने अपने आप को इसके द्वारा बेहतर बना सकते है।
इसके साथ ही आप master degree करले ये आपके skills को अधिक प्रभावशाली बनाएगा
आप इसके लिए कई कोर्सेस भी सिख सकते है जैसे Diploma in Cloud Computing, Programming and Database, Web Development, Understanding Computer Virus etc, इसके लिए कई कॉलेजेस उपलब्ध है आप उन्हें ढूंढ कर एडमिशन ले सकते है।
इसके वेतन (Salary) हर कंपनी में अलग होती है लेकिन पहले आपको 20 से 30 हजार मिल सकती है जो लाख रूपये या इससे ज़्यादा भी बढ़ सकती है आपके अनुभव और परफॉरमेंस के हिसाब से।
आप www.srsalman.com पर software engineer कैसे बने पढ़ रहे थे।
if you have any doubts, let us know