Should i join test series for IAS (UPSC)

S.R. SALMAN
0

Test Series कब लगाए/ज्वाइन  करे 

should i join test series www.srsalman.com

UPSC की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के मन में ये प्रश्न अवश्य उठता होगा के परीक्षण श्रृंखला (Test Series) कब ज्वाइन करना चाहिए। इसके लिए हम विस्तार समझेंगे के किसी अभ्यर्थी को जो Civil Services की तैयारी कर रहे है उनके लिए  क्या test series आवश्यक है या इसे कोई नकार (Ignore) भी कर सकता है।




Test Series क्या होती है ?

पहले तो आप ये जानले के आखिर टेस्ट सीरीज होती क्या है ? test series एक तरह mock एग्जाम होता है जैसे आप वो वातावरण का अनुभव कर सकते जो एक exam hall में होता है।  आपको ऐसे प्रश्नो से अवगत कराया जाता है जिसकी परीक्षा में आने की संभावनाएं ज़्यादा होती है।  या ऐसा समझ ली जिए के ये एक एग्जाम का नकली प्रतिरूप (Duplicate Model) है जो किसी अभ्यर्थी को परीक्षा की तरह वातावरण से अवगत कराते है। और  इसमें ये प्रयास किया जाता है के अभ्यर्थी की विश्लेषण क्षमता में वृद्धि हो।
हर संस्था (Institute) में इसके फीस अलग अलग  होती है।


Test Seires क्यों लगाना चाहिए ?

test series आपको एग्जाम की तरह वातावरण से अवगत करते है।  वैसे आज प्रो द्योगिकी की बढ़त की वजह से आप घर बैठे भी test series लगा सकते है।  आपको कई ऐसे इंस्टिट्यूट मिल जायेगे जो इंटरनेट के द्वारा आप से टेस्ट ले सकेंगे।  ये इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्यों के ये हमें ये समझ ने मे मदद करता है के आपकी स्टडी कितनी हुई है और आप परीक्षा के लिए कितने तैयार हुए है।




Test Seires का खर्च कितना होता है ?

लेकिन ये आप की Financial Capability पर निर्भर करता है के आप इसके लिए खर्च उठा सकते है या नहीं क्यों  के एक सामन्य test series भी 3 से 4  हज़ार रूपये की होती है या इससे ज़यादा या काम भी हो सकती है।


Test Seires घर भैठे हो सकती है क्या ?

आपको ये जान कर ख़ुशी होगी के आप घर भैठे भी test series ज्वाइन कर सकते है। इसकी सुविधा कई सारे इंस्टिट्यूट देते है आप वहा से इससे इस्तेफ़ादा हासिल कर सकते है।


Test Seires क्यों ज़रूरी है ? 

ये सवाल आप अपने आप से ही कर सकते है क्या आपको इसकी ज़रूरत है या नहीं क्यों के बहोत बार ऐसा होता है के इसके लिए आपको  स्टडी कर लेना चाहयिये   फिर ही आप Test Seires ज्वाइन करे।


Test Seires कब ज्वाइन करे ? 

ये सवाल बहोत ही महत्वपूर्ण है के आप Test Seires कब ज्वाइन करे ? क्यों अगर  यु ही इसे ज्वाइन कर लेते है और आप इसके लिए तैयार नहीं है तो  आप अपने आप को काम महसूस करेंगे।  मेरी सलाह ये है के आप पहले  खूब स्टडी करले और आप जब आपके एग्जाम हो उससे एक या दो महीने पहले  Test Seires ज्वाइन करे क्यों के आप को  ये समझ आ जायेगा के  आप कितना विकसित हो चुके आपके क्षेत्र में।





कुछ तत्थ्य (Fact)?



  • Test Seires आपके विश्लेषण या आपके विकसित होने के बारे में बतलाती ज़रूर है लेकिन ये आपको कमज़ोरी का अहसास भी कराती है जो डिप्रेशन का कारन बन सकता  है। 
  • Test Seires से आपके  पैसो की बर्बादी हो सकती है।  
  • ऐसा बिलकुल ज़रूरी नहीं है के Test Seires सब के लिए ज़रूरी है।  
  • अगर आप ये महसूस करते हो के आपको Test Seires  की ज़रूरत है तो इसे ज़रूर ज्वाइन करे।  
  • Test Seires आपके पूर्ण स्टडी के बाद ही ज्वाइन करे।  
  • Test Seires आपको परीक्षा हॉल के वातावरण से अवगत कराती है जो आपके मस्तिष्क के  लिए सही साबित हो सकता है।  
  • Test Seires ज्वाइन करने से आपको प्रोत्साहन मिलता है के आपमें क्या खामिया है  और क्या खुबिया है।  
  • विश्लेषण क्षमता में काफी सुधार होता है जो किसी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण होता है।  

<अगर आपके पास भी कोई सुझाव है तो आप निचे कमेंट करे >
आप ये सब www.sralman.com पर पढ़ रहे थे।  आप इसे ज़रु साझा (share) करे क्यों के महत्वपूर्ण जानकारी सब के लिए ज़रूरी होती है।  क्यों के  "सब का साथ होगा तभी तो विकास होगा"  

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubts, let us know

Post a Comment (0)
3/related/default

What are we?

Learn English easily with grammar tips, vocabulary lessons, speaking practice, and writing guidance – perfect for all learners. Also explore English for UPSC, UPSC current affairs, and our exclusive ebooks and books for exam preparation.
To Top