Daily Current Affairs 6 july,2019

S.R. SALMAN
0

Daily Current Affairs 6 july,2019

daily current affairs 6 july 2019

किसान साख कार्ड (KKC)


  • किसान साख कार्ड (Kisan Credit Card Scheme) अब मत्स्यपालन और पशुपालन करने वाले किसानो को भी उपलब्ध करने का निर्णय सरकार की ओर से। 
  • किसान साख योजना का शुभारंभ 1998-1999 के बजट के आरंभ में हुआ था। 
  • इस योजना का उद्देश्य किसानो को खेती के विभिन्न चरणों में संस्थागत साख के माध्यम से वित्तय आवश्यकताओं को पूरा करना है। 
  • किसानो के लिए फसल कटने पर उनके खर्च में सहायता प्रदान करना। 
  • सस्ते ब्याज पर किसानो को बैंको से समय पर उचित मात्रा लोन  दिलवाना। 
  • इस योजना के अंतर्गत किसान की मृत्य अथवा किसी दुर्घटना के कारन उत्पन्न अशक्तता के जोखिम की भी प्रतिपूर्ति की जाती है। 
  • यह मॉडल National Bank for Agriculture and Rural Development - NABARD द्वारा टर्म (Term) लोन और कृषि ज़रूरतों को प्रदान करने के लिए R.V. गुप्ता समिति की सिफारिश पर तैयार की गयी थी।
  • KKC धारको को मृत्यु और स्थायी विकलांगता के लिए DEATH 50,000 तक की व्यक्तिगत दुर्घटना बिमा, और अन्य जोखिम के लिए होल्डर्स 25, 000 तक कवर किये जाते है। 




पासपोर्ट रैंकिंग में भारत 86 वे स्थान  पर 

  • हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2019 के नुसार जापान और सिंगापूर प्रथम स्थान पर। 
  • इस सूचि में आने का मतलब है के दुनिया में सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट इन दो देशो के पास है। 
  • भारत 58 के स्कोर के साथ इस सूचकांक में 86 वे स्थान पर। 


उत्तर प्रदेश में CM toll-free helpline शुरू 


  • उत्तर प्रदेश ने टोल-फ्री मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 की शुरुआत की। 
  • इस हेपल्लीने से राज्य के लोग अपनी शिकायते दर्ज करने में सक्षम रहेंगे और उनकी  शिकायतों की करवाई जल्द की जा सकेगी। 
  • उत्तर प्रदेश CM योगी जी इस शिकायतों की समीक्षा खुद करेंगे हर महीने में, और यदि किसी विभाग को एक महीने में 100 से अधिक  शिकायते मिलती है तो संबंधित अधिकारियो के खिलाफ करवाई की जाएगी। 


Rapid Questions 

हाल ही में केंद्र सरकार ने कोनसा जल संरक्षण अभियान लॉन्च किया ?
जल शक्ति अभियान 
नासा के पांच मिशन के लिए किस भारतीय वैज्ञानिक को सह-अन्वेषक के रूप में चुना गया ?
दीपांकर बनर्जी
हाल ही में किस देश ने सिंगल-यूज प्लास्टिक शॉपिंग बैग पर प्रतिबन्ध लगाया ?
न्यूज़ीलैंड 

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubts, let us know

Post a Comment (0)
3/related/default

What are we?

Learn English easily with grammar tips, vocabulary lessons, speaking practice, and writing guidance – perfect for all learners. Also explore English for UPSC, UPSC current affairs, and our exclusive ebooks and books for exam preparation.
To Top