CBI officer कैसे बने ?

S.R. SALMAN
0

CBI officer कैसे बने ?



अगर आप भी एक सीबीआई अधिकारी बनने की ख्वाहिश रखते है तो ये पोस्ट आपके लिए बहोत फायदेमंद होगा क्यों के आप यहाँ जान सकेंगे के इस प्रोसेस किया है कैसे आप एक सीबीआई अधिकारी बन सकते है और कैसे आप हमारे देश के उच्च पद पर  रहते हुए जनता की सेवा कर सकते है।  इस पोस्ट को पढ़ कर आप सीबीआई का थोड़ा सा इतिहास भी जान लेंगे और इसके लिए क्या करे ये भी जान लेंगे।  

ये भी पढ़े : UPSC PRE and MAINS Sllybus (hindi) for Civil Service Examination

सीबीआई क्या है ? what is CBI ?

CBI को हिंदी में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (Central Bureau of Investigation) केहते है।  ये भारत सरकार की एक प्रमुख जांच एजेंसी है।  ये आपराधिक एवं राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों को सुलझाती है जैसे अंतर्राष्ट्रीय  स्तर पर होने वाले अपराध और हत्तियाये, घोटाले, केंद्रीय एवं राज्य सरकार के कर्मचारी द्वारा रिश्वतखोरी किये जाने पर, भ्रष्टाचार, राष्ट्र हित से सम्बंधित मामले आदि मामलो को देखती है।  यह कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के अधीन कार्य करती है।  सीबीआई के अधिकार एवं कार्य दिल्ली विशेष पुलिस संसथान अधिनियम, 1946 से परिभाषित है। भारत के लिए सीबीआई ही निटरपोल की आधिकारिक इकाई है।   

सीबीआई की स्थापना भारत सर्कार द्वारा 1941 में की गई थी। 1963पहले सीबीआई का नाम स्पेशल पुलिस इस्टैब्लिशमेंट था जो बदल कर सीबीआई कर दिया गया।  1969 में सीके जांच  क्षेत्र में व वृद्धि करते हुए सभी राष्ट्रीय बैंक इसके अंतर्गत कर दिए गए।


सीबीआई भर्ती 


सीबीआई में रिक्रूटमेंट दो तरह से की जाती है 

  1. पहला सीधी भर्ती होती है 
  2. दूसरा पुलिस के अन्य विभागों में कार्यरत अधिकार्यो द्वारा 


ये भी पढ़े : what is GIAN program (Hindi)

Lateral Entry Process now its challenge ?

डायरेक्ट भर्ती 

सीबीआई में सीधी भर्ती के अंतर्गत सब इंस्पेक्टर पद पर होती है जिसका चयन स्टाफ सिलेक्शन कमिशन (SCC) के द्वारा की जाती है  जो संयुक्त स्नातक स्तर परीक्षा के माध्यम से किया जाता है।  

आपको इस पद के लिए ग्रेजुएट होना ज़रूरी है (किसी भी विषय में )
अभ्यर्थी की एज 20 से 30 के बिच होना चाहिए जो आरक्षित वर्ग के लिए भिन्न हो सकती है। 

सलेक्शन कैसे होता है एक सीबीआई का ?
जो अभ्यर्थी सीबीआई में चयनित होना चाहता है उसे लिखित परीक्षा और साक्षात्कार (Interview) से हो कर गुज़ारना होता है।  एग्जाम निम्न प्रकार होता है।  


टीयर I (Computer Based Objective exam)
टीयर II (Computer Based Objective exam)
टीयर III (Written Exam Descriptive Type)



टीयर I  टियर II



परीक्षा पैटर्न 

टीयर I
टाइम 1 घंटा 
सामान्य भुद्धिमत्ता और तर्कशक्ति  50 मार्क  25 प्रश्न 
सामान्य जानकारी                           50 मार्क 25 प्रश्न 
परिणात्मक अभिरुचि                      50  मार्क 25 प्रश्न
अंग्रेजी परिज्ञान                               50 मार्क 25 प्रश्न 

टियर II 2 घंटे 
पेपर I परिमाणात्मक                200 मार्क 100 प्रश्न 
पेपर II अंग्रेजी तथा परिज्ञान     200 मार्क 100 प्रश्न 

टियर III
लिखित परीक्षा 1  घंटा 

अंग्रेजी या हिंदी में वर्णात्मक प्रश्न पत्र       100  मार्क 
निबंध/पत्र/आवेदन/पत्र आदि लिखना 


साक्षात्कार 

इन दो चरणों को पार करने के बाद आप को इसका अगला चरण पार करना होता जो है साक्षात्कार।  इस में अभ्यर्थी के पास हो ने पर उसे सीबीआई के लिए चयनित किया जाता है 


सीबीआई में सब इंस्पेक्टर के लिए फिजिकल स्टैण्डर्ड 
पुरुषो के लिए लम्बाई 176 सेमि और छाती 76 सेमि फैलाव के साथ और वज़न मेडिकल मानक के अनुसार।  

महिला के लिए लम्बाई 150 सेमि और वज़न मेडिकल मानक के अनुसार


दृष्टि 

आँखों की दृष्टि चश्मा लगाकर दूर का एक आंख 6 /6 तथ दूसरी आंख में 6 /9 
नज़दीक से चश्मा लगाकर एक आँख में 0. 6 तथा दूसरी आँख में 0 . 8 


दोस्तों आपको ये पोस्ट पसंद आया तो प्ल्ज़ इसे शेयर ज़रूर करे और हमारी दूसरी पोस्ट भी पढ़े।  

ये भी पढ़े : जलियाँवाला बाग़ हत्याकांड

what is VVPAT ?

what is GIAN program (Hindi)

Lateral Entry Process now its challenge ?

UPSC PRE and MAINS Sllybus (hindi) for Civil Service Examination


Post a Comment

0 Comments

if you have any doubts, let us know

Post a Comment (0)
3/related/default

What are we?

Learn English easily with grammar tips, vocabulary lessons, speaking practice, and writing guidance – perfect for all learners. Also explore English for UPSC, UPSC current affairs, and our exclusive ebooks and books for exam preparation.
To Top