वित्त मंत्रालय में सुभाष गर्ग सचिव के पद पर
हाल ही में वित्त मंत्रालय के सचिव की तौर पर मार्च 2019 में सुभाष चंद्र गर्ग की नियुक्ति हुई उसी के सिलसिले में वित्त मंत्रालय की अन्य थोड़ी सी जानकारी।
वर्तमान में भारत के वित्त मंत्री अरुण जेटली है। वित्त मंत्रालय भारत में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है। ये केंद्र तथा तथा राज्यों का वित्त और केंद्रीय बजट से जुड़े मामले देखता है। और ये अन्य भी कार्य करता है जैसे कराधान,वित्तीय कानून, वित्तीय संस्थानों, पूंजी बाज़ारो, आदि मामले भी वित्त मंत्रालय देखता है।
भारत सरकार के केंद्र में वित्त मंत्रालय के निम्न महत्वपूर्ण विभाग होते है।
व्यय विभाग (Department of Expenditure)राजस्व विभाग (Department of Revenue)
वित्तीय सेवाए विभाग (Department of Financial Services)
आर्थिक मामलो के विभाग (Department of Economic Affairs)
निवेश एवं परिसंपत्ति विभाग (Department of Investment and Public Asset Management )
वर्तमान में वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग के सचिव गिरीश चंद्र मुर्मू है। और राजस्व विभाग के सचिव अजय भूषण पांडे है।
डिपार्टमेंट ऑफ़ फाइनेंसियल सेविसेस के सचिव राजीव कुमार है।
आर्थिक मामलो के विभाग के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग है।
निवेश एवं परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग के सचिव अतनु चक्रवर्ती है
Department of Investment and Public Asset Management (DIPAM) पुराना नाम विनिवेश विभाग था।
इनमे से वरिष्ठम सचिव को वित्त सचिव बनाया जाता है।
इन सभी विभागों के विभिन्न काम होते है जो हम फिर कभी विस्तार से देखेंगे आप निचे कमेंट करे हम भारत के वित्त मंत्रालय पर एक आर्टिकल आपको पीडीएफ के साथ देंगे।
ये भी पढ़े...
if you have any doubts, let us know