Some points on GST

S.R. SALMAN
0

Some points on GST

gst, india, economy, polity, upsc, mpsc, education, current affairs, news in hindi,

GST परिषद 

  • ये परिषद् का गठन अनुछेद  279(A) के अंतर्गत हुआ है।  
  • ये एक संवैधानिक निकाय है। 
  • ये केंद्र और राज्य को GST से सम्बंधित मुद्दों पर अनुशंसाएं (Recommendation) प्रदान करता। 
  • इस परिषद् की अध्यक्षता केंद्रीय वित्त मंत्री (Central Finance Minister) के द्वारा की जाती है।  
  • अभी इस पद पर अरुण जेटली है। 
  • अन्य सदस्य केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री और सभी राज्यों के प्रभारी वित्त मंत्री होते है।  

GST Composition Scheme

  • इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत करदाताओं को अपने टर्नओवर पर 1%, 5% और 6% कर का भुगतान करना होता है।  
  • यह योजना करदाताओं के प्रशानिक बोझ को कम करती है लैकिन बड़ी फर्मो को माल बेचना कठिन  बनाती है क्यों के बड़ी फर्मे इनपुट टैक्स क्रेडिट के लिए पात्र नहीं है।

E-Way Bill

  • ये एक दस्तावेज़ है  वाहन के प्रभारी व्यक्ति द्वारा रखा जाता है जो आवश्यक है। 
  • ये एक राज्य से दूसरे राज्य 50,000 से अधिक मूल्य की वस्तुओ की किसी भी खेप के लिए आवश्यक दस्तावेज़ है। 
  • E-Way Bill की वैधता दुरी पर निर्भर करती है जैसे, जहा तक वस्तुओ को ले जाना है। 

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubts, let us know

Post a Comment (0)
3/related/default

What are we?

Learn English easily with grammar tips, vocabulary lessons, speaking practice, and writing guidance – perfect for all learners. Also explore English for UPSC, UPSC current affairs, and our exclusive ebooks and books for exam preparation.
To Top