Daily Current Affairs 24 May, 2019

S.R. SALMAN
0

Daily Current Affairs 24 May, 2019

daily current affairs 24 may www.srsalman.com

MRSAM मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण 

  • 17 मई 2019 को भारतीय नौसेना ने सफलतापूर्वक MRSAM मिसाइल का परीक्षण किया।
  • भारतीय नौसेना के पोत 'कोच्चि' और 'चेनई' ने पश्चिमी समुद्र तात पर, इस मिसाइल का परीक्षण भारतीय नौसेना, DRDO अरु इज़राइल एयरोइस्पेस इडस्ट्रीज के द्वारा किया गया। 
  • इस मिसाइल का निर्माण भारत डाइनामिक्स लिमिटेड ने किया है।
  • DRDO ने इस्राइल एयरोइस्पेस इंडस्ट्रीज के साथ मिलकर इस मिसाइल का विकास किया है। 
  • ये मिसाइल 70 किमी तक निशाना लगा सकती है इसे भविष्य में भारत के समुद्री युद्धपोतों में इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • इस मिसाइल की सुविधा वर्तमान में चीन, रूस, अमेरिका, ब्रिटेन और फ़्रांस के पास है। 
  • DRDO का हिंदी अनुवाद रक्षा अनुसंधान विकास संघठन है। 
  • DRDO की स्थापना 1957 में हुई।





ISRO ने RISAT-2B का किया सफल परीक्षण 


  • ISRO ने 22 मई 2019 को RISAT-2B राडार सैटेलाइट का सफल परीक्षण किया। 
  • इस RISAT सीरीज का चौथा सैटेलाइट है इस पहले RISAT का पहला सीरीज का सैटेलाइट 20 अप्रैल 2009 को लॉन्च किया गया था।  
  • इसका उपयोग कृषि क्षेत्र, वन विज्ञानं और आपदा प्रबंधन में क्या जा सकेगा 
  • PSLV यानी Polar Satellite Lounch Vehicle 
  • RISAT यानि Radar Imaging Satellite

for pdf comment below

Rapid Question...


हाल ही में ग्लोबल एशियन ऑफ़ ईयर अवार्ड 2019 से किसे सम्मानित किया गया है ?
हेमा दिवाकर 
रजनी सेखरी सिब्बल केंद्र सरकार किस नए मंत्रालय के सचिव पद पर नियुक्त होंगे ?
मत्स्य मंत्रायल
भारतीय वायुसेना ने किसके द्वारा ब्रह्मोस मिसाइल के हवाई संस्कारक का सफल परीक्षण किया ?
सुखोई SU-30MKI
हाल ही में भारतीय वायुसेना की पहली महिला ऑपरेशनल फाइटर पायलेट कौन बानी ?
भावना कंठ  
विश्र्व स्वास्थ्य संघटन (WHO) ने किस देश को पूर्ण मलेरिया मुक्त घोषित किया ?
अल्जीरिया और अर्जेंटीना 
देव शर्मा किस देश की संसद में भारतीय मूल के प्रथम विधि निर्माता चुने गए ?
ऑस्ट्रेलिया 
ऑस्ट्रेलिया ओपन 2019 पुरुष अकाल विजेता कौन है >
नोवाक जोकोविच 
हाल ही में टेक महिंद्रा ने भारतीय नौसेना के साथ कितने करोड़ रूपये के रक्षा अनुबंध पर हस्ताक्षर किये है ?
300 करोड़ 
हाल ही में किड्स साईट सूचकांक 2019 में कौन सा देश शीर्ष पर रहा ?
आइसलैंड 
बाल अधिकार सूचकांक 2019 के अनुसार भारत का स्थान कितवा है ?
177 
बाल अधिकार सूचकांक 2019 के अनुसार प्रथम स्थान पर कौनसा देश है ?
आइसलैंड 
हाल ही में मकालू पर्वत पर सफलतापूर्वक चढ़ाई करने वाली पहली भारतीय महिला कौन बानी?
प्रियंका मोहिते 
हाल ही में बाजार पूंजीकरण के हिसाब से देश का सबसे मूल्यवान ग्रुप कौनसा है ?
HDFC ग्रुप 
टोक्यो ओलम्पिक 2020 के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय कौन बने ?
केटी इरफ़ान 

Read also...

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubts, let us know

Post a Comment (0)
3/related/default

What are we?

Learn English easily with grammar tips, vocabulary lessons, speaking practice, and writing guidance – perfect for all learners. Also explore English for UPSC, UPSC current affairs, and our exclusive ebooks and books for exam preparation.
To Top