FAME India Scheme Points

S.R. SALMAN
0

FAME India Scheme

fame india schem www.srsalman.com

पर्यावरण के अनुकूल वाहनों को बढ़ावा देने के उदेश्य से सरकार ने 2015 में इस योजना की शुरुआत की थी।  इस योजना का उद्देश्य बिजली से चलने वाली  वाहनों को बढ़ावा देना है।  ये योजना राष्ट्रीय बिजली गतिशीलता मिशन योजना का अंग है।  बिजली के वाहनों को प्रोत्साहन करने के लिए सरकार सब्सिडी का लाभ भी प्रदान करेगी।  इस योजना के तहत संकर एवं इलेक्ट्रिक तकनीक जैसे ससश्क्त ससंकार तकनीक (Strong Hybrid) प्लब-इन-संकर (Plug-in-Hybrid) और बैटरी,बिजली तकनीक को प्रोत्साहन किया जायेगा। 
ये योजना चार क्षेत्रो पर ध्यान केंद्रित करती है तकनीक विकास, मांग का सर्जन, प्रायोगिक परियोजनाएं और चार्जर करने की सुविधा इस योजना को उद्योग मंत्रालय द्वारा चलाया गया था। 


  • FAME India योजना का पूरा नाम Faster Adoption adn Manufacturing of Electric Vehicles in India है मतलब भारत में बिजली से चलने वाले वाहनों को अपनाने और उन्हें बनाने में तेजी लाने की योजना। 
  • कनेद्रिया मंत्रिपरिषाद ने इस योजना के क्रियान्वयन से सम्बंधित प्रस्ताव  स्वीकृति प्रदान की है। 
  • देश में बिजली से चलने वाहनों को बढ़ावा देना
  • यह योजना FAME India का उदघाटन 1 अप्रैल 2015 को हुआ था। 
  • ये योजना करीब तीन वर्षो तक चलेगी। 
  • इसके लिए 10,000 करोड़ रु की बजटीय व्यवस्था की गई है। 
  • ये 1 अप्रैल 2019 से शुरू होगी।
  • बिजली बाले वाहनों की ग्राह्यता को प्रोत्साहित करने के लिए इनके लिए बाज़ार बनाना और मांग में वृद्धि करना। 


Post a Comment

0 Comments

if you have any doubts, let us know

Post a Comment (0)
3/related/default

What are we?

Learn English easily with grammar tips, vocabulary lessons, speaking practice, and writing guidance – perfect for all learners. Also explore English for UPSC, UPSC current affairs, and our exclusive ebooks and books for exam preparation.
To Top