FAME India Scheme
ये योजना चार क्षेत्रो पर ध्यान केंद्रित करती है तकनीक विकास, मांग का सर्जन, प्रायोगिक परियोजनाएं और चार्जर करने की सुविधा इस योजना को उद्योग मंत्रालय द्वारा चलाया गया था।
- FAME India योजना का पूरा नाम Faster Adoption adn Manufacturing of Electric Vehicles in India है मतलब भारत में बिजली से चलने वाले वाहनों को अपनाने और उन्हें बनाने में तेजी लाने की योजना।
- कनेद्रिया मंत्रिपरिषाद ने इस योजना के क्रियान्वयन से सम्बंधित प्रस्ताव स्वीकृति प्रदान की है।
- देश में बिजली से चलने वाहनों को बढ़ावा देना
- यह योजना FAME India का उदघाटन 1 अप्रैल 2015 को हुआ था।
- ये योजना करीब तीन वर्षो तक चलेगी।
- इसके लिए 10,000 करोड़ रु की बजटीय व्यवस्था की गई है।
- ये 1 अप्रैल 2019 से शुरू होगी।
- बिजली बाले वाहनों की ग्राह्यता को प्रोत्साहित करने के लिए इनके लिए बाज़ार बनाना और मांग में वृद्धि करना।
if you have any doubts, let us know