Daily Current Affairs 1 May, 2019

S.R. SALMAN
0
Daily Current Affairs 1 May, 2019


current affairs for upsc www.srsalman.com

भारतीय पैरा-एथिलीटो ने एशियाई रोड पैरा-एथिलीटो चैंपियनशिप में जित हासिल की 


  • भारतीय पैरा-एथिलीटो ने एशियाई रोड पैरा-एथिलीटो चैंपियनशिप में इक रजत और कांस्य पदक जीता। 
  • ताशकंद, उज्बेकिस्तान में ये चैंपियनशिप आयोजित की गई थी। 
  • दिविज शाह ने सिल्वर जीता 
  • गुटलाल सिंह और सुधाकर मराठे ने ब्रॉन्ज़ हासिल किये।  

IGNOU,  GST पर एक जागरूकता कार्यक्रम सुरु करेगा 


  • ये कार्यक्रम बम्बई एक्सचेंज के सहयोग से लॉन्च किया जायेगा 
  • ये कार्यकर्म IGNOU के School of Management Studies द्वारा लॉन्च किया जायेगा। 
  • इस कर्यक्रम का उद्देश्य GST अधिनियम के तहत विभिन्न आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए आवश्यक बुनियादी ज्ञान और कौशल प्रदान करना है।  

गुजरात और महाराष्ट्र ने अपना स्थापना दिवस मनाया 


  • 1 मई को महाराष्ट्र और गुजरात राज्य स्थापना दिवस मनाता है क्यों के इसी दिन ये दो राज्य स्थापित किये गए थे। 
  • बंबई राज्य से विभाजित होने के बाद गुजरात का गठन महाराष्ट्र के साथ किया गया था। 
  • आदर्श आचार संहिता के कारण कोई औपचारिक उत्ससव नहीं मनाया गया है। 

इज़राइल के प्रधान मंत्री बने बेंजामिन नेतन्याहू 


  • बेंजामिन नेतन्याहू उन 120 नव-निर्वाचित सदस्यों में से थे, जिन्होंने देश की नै संसद में शपथ ली।  

जापान के नए सम्राट नारहितो ने सिंहासन ग्रहण किया 


  • सम्राट नरहितो ने पिता सम्राट अकिहितो की जगह ली।  
  • नए सम्राट ने शांतिपूर्ण भविष्य की उम्मीद जताई 
  • वो 126 वे सम्राट बने 
  • जापान में सम्राट के पास कोई राजनितिक शक्ति नहीं है लेकिन वह राष्ट्रीय प्रतिक के रूप में कार्य करता है। 

1 मई को मज़दूर दिवस 


  • इसे श्रमिक दिवस और अंतर्राष्टीय श्रमिक दिवस भी कहा जाता है। 
  • इस साल 2019 का विषय 'यूनिटिंग वर्कर्स फॉर सोशल एंड इकोनॉमिक एडवांस' है।  
  • यह दिन श्रमिक वर्ग के संघर्ष, समर्पण और प्रतिबद्धता को मनाता है।  
  • इस दिवस की उत्पत्ति 19  वि शताब्दी में संयुक्त राज्य अमेरिका में मज़दूर संघ के आंदोलन में मज़दूर दिवस पर हुई। 
  • उस वक़्त उद्योगपति श्रमिक वर्ग का शोषण करते थे और 15 घंटे काम लेते थे।  

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubts, let us know

Post a Comment (0)
3/related/default

What are we?

Learn English easily with grammar tips, vocabulary lessons, speaking practice, and writing guidance – perfect for all learners. Also explore English for UPSC, UPSC current affairs, and our exclusive ebooks and books for exam preparation.
To Top