Daily Current Affairs 11 May, 2019

S.R. SALMAN
2
Daily Current Affair 11 may, 2019
daily current affairs 11 may 2019, www.srsalman.com

अभिनेत्री दिया मिर्ज़ा, अलीबाबा प्रमुख संयुक्त राष्ट्र के 17 नए एसडीजी पैरोकार नियुक्त किये गए 

  • संयुक्त राष्ट्र महासचिव गुटरेसे ने महत्वकांशी सतत विकास लक्ष्यों के करवाई करने और वैश्विक राजनितिक इचछाशक्ति को मज़बूत करने के नए पैरोकार के रूप में 17 वैश्विक लोगो को नियुक्त किया है।
  • इनमे भारतीय अभिनेत्री  दिया मिर्ज़ा और अलीबाबा प्रमुख जैक मा शामिल है।  
  • सस्टेनबल डेवलोपमेन्ट गोल्स, एसडीजी, पैरोकारों का नया वर्ग जागरूकता बढ़ाने, अध्क महत्वकांशा को प्रेरित करने और एसडीजी पर तेजी से कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध प्रभावशाली सार्वजानिक लोग है।  

6 मई से 12 मई तक पांचवा संयुक्त वैश्विक सड़क सुरक्षा सप्ताह 

  • इस साल की (2019) थीम है 'लीडरशिप फॉर रोड सेफ्टी '
  • सड़क सुरक्षा 2018 पर ग्लोबल स्टेटस रिपोर्ट के नुसार दुनिया में लगभग 1.35 मिलियन लोगो की सड़क दुर्घटना में जान चली जाती है।  
  • 2018 की इस रिपोर्ट की नुसार प्रत्येक 23 सेकण्ड में एक की मौत होती है। 
  • संयक्त राष्ट्र महासभा द्वारा सड़क हादसों में मौत के मुँह में जाने वाले लोगो को लिए अप्रैल 2018 में ही वैश्विक सड़क सुरक्षा में सुधार पर संकल्प से इस प्रमुख विश्व्यापी अभियान का अनुरोध किया गया था ।  

ब्रिटेन के बाद आयरलैंड बना दूसरा देश की  जलवायु आआपात्काल की घोषणा 

  • आयरलैंड ने देश में जलवायु आपातकाल घोषित किया है, ऐसा करने वाला वो दूसरा देश बना। 
  • पहले ब्रिटेन ने जलवायु आपातकाल की घोषणा की थी।  
  • 1 को ब्रिटेन ने प्रतीकात्मक प्रस्ताव पारित  करते हुए ब्रिटेन की संसद ने  जलवायु आपातकाल घोषित किया था, और दुनिया की सबसे पहले इसने ऐसा किया था।  
  • एक जलवायु परिवर्तन की घोषणा करने वाली संसदीय रिपोर्ट में संसोधन और संसद में यह जांचने के लिए की कैसे आयरिश सरकार जैव विविधता के नुक्सान के मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया में सुधार कर सकती है , को पेश किया गया।  

आज 11 मई को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस 

  • प्रत्येक वर्ष 11 मई, 2019 को देशबाहर में राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी दिवस अर्थात (National Technology Day) मनाया जाता।  
  • विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय देश में नवाचार और प्रोद्योगिकी क्षेत्र में अर्जित उपलब्धियों के उपलक्ष्य में वर्ष 1999 से प्रत्येक वर्ष 11 मई इस दिवस का आयोजन  करता है।  
  • यह मिशन शक्ति की सालगिरह के स्मरण के रूप में मनाया जाता है।  इस दिन हंसा 3, भारत के पहला स्वदेशी विमान पहली बार 1998 में बैंगलुरु में उसी दिन परीक्षण किया गया था।  

2019 को भारतीय सेना ने ईयर ऑफ नेक्स्ट ऑफ किन के रूप में घोषित किया 

  • इसका उद्देश्य युद्ध के हताहतों, पूर्व सैनिको और सेवारत सैनिको के परिजनो तक पहुंचना है, ताकि नहे वित्तीय लाभ, कल्याणकारी योजनाओ और पेंशन से सम्बंधित समस्याओ को हल करने में मदद मिल सके।  

Download Pdf

Post a Comment

2 Comments

if you have any doubts, let us know

Post a Comment
3/related/default

What are we?

Learn English easily with grammar tips, vocabulary lessons, speaking practice, and writing guidance – perfect for all learners. Also explore English for UPSC, UPSC current affairs, and our exclusive ebooks and books for exam preparation.
To Top