Daily Current Affairs 15 May, 2019
हाल ही में DRDO ने ABHYAS का सफलतापूर्वक परिक्षण कहा किया ?
चांदीपुर
हाल ही में किसे CEAT इंटरनेशनल क्रिकेट अवार्ड्स में "इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर" से सम्मानित किया गया ?
विराट कोहली
RBI ने किस बैंक पर एक करोड़ रुपये का जुरमाना लगाया ?
नैनीताल बैंक
किस देश ने चीन की कई कंपनियों समेत 12 विदेशी कंपनियों को अपनी 'एन्टिटी' सूचि में शामिल क्या ?
अमेरिका
हाल ही में एशिया पैसिफिक डायमंड कप 2019 किसने जीता ?
योसुक आसाजी
जेट एयरवेज के CFO पद से इस्तीफा देने वाले व्यक्ति कौन है ?
अमित अग्रवाल
कांस फिल्म फेस्टिवल किस देश में शुरू हुआ ?
फ़्रांस में
छाया शर्मा को किस अवार्ड से सम्मानित किया गया ?
मैक्कैन इंस्टिट्यूट अवार्ड
दिनेश पैगटेई को LIC म्युच्युल फण्ड के किस पद पर नियुक्त किया गया?
CEO के पद पर
इस राज्य ने आपदाग्रस्त राज्य के लिए विशेष श्रेणी की मांग की है ?
ओडिशा
हाल ही में ICC मैच रैफरी बनने वाली पहली भारतीय महिला कौन बानी ?
जीएस लक्ष्मी
सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के अनुसार अप्रैल 2019 में खुदरा मुद्रास्फीति कितना रही ?
2.92%
दूरदर्शन किस के साथ एक स्मारक स्टोर शुरू किया ?
अमेज़ॉन
20 मई से कहा पर दूसरा "इंडिया ओपन मुक्केबाजी टूर्नामेंट 2019" का आयोजन किया जाएगा ?
गुहाटी में
भारत के दो दिन के दायरे पर ईरान के विदेश मंत्री कौन है ?
मोहम्मद जवाद जरीफ
if you have any doubts, let us know