Daily Current Affairs 14 May, 2019
ABHYAS का सफल परिक्षण हुआ
·
रक्षा अनुसंधान विकास संघटन (DRDO) ने चांदीपुर टेस्ट रेंज में एरियल हाईस्पीड एक्सपेंडेबल एरियल टारगेट (HEAT) 'अभ्यास' का सफल परिक्षण किया।
·
उड़ान परीक्षण को विभिन्न राडार और इलेक्ट्रो आप्टिक सिस्टम द्वारा ट्रैक किया गया।
·
ABHYAS का विन्यास एक इन-लाइन छोटे गैस टरबाइन इंजन पर डिज़ायन किया गया है और यह अपने नैविगेशन और मार्गदर्शन के लिए स्वदेशी रूप से विकसित MEMS- आधारित नेविगेशन प्रणाली का उपयोग करता है।
LTTE पर पाबन्दी पांच साल और बढ़ी
·
इस प्रतिबन्ध को गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम, 1967 की धरा 3 की उप-धाराओं (1) और (3) के तहत बढ़ाया गया है।
12 मई को अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया
·
इस दिवस पर भारत के राष्ट्रपति नर्सो को 'रष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगल पुरूस्कार' से सम्मानित करते है।
·
आधुनिक नर्सिंग की जननी 'फ्लोरेंस नाइटिंगल' की याद में प्रति वर्ष 12 मई को अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है।
·
इस पुरूस्कार की शुरुआत भारत सरकार के परिवार एवं कल्याण मंत्रालय ने 1973 में की थी।
·
इस पुरूस्कार में 50 हज़ार रुपये नकद, एक प्रशस्ति पत्र और मैडल दिया जाता है।
बिरहा गायक हीरालाल यादव का निधन
·
प्रसिद्ध बिरहा गायक हीरालाल यादव का 12 मई 2019 को वाराणसी में निधन हुआ। वो 93 वर्ष के थे।
·
इसी वर्ष 16 मार्च 2019 को हीरालाल जी को पद्मश्री पुरूस्कार से राष्ट्रपति ने सम्मानित किया था।
·
बिरहा, लोकगायन की एक विधा है जो पूर्वी उत्तर प्रदेश तथा पश्चिमी बिहार के भोजपुरी भाषी क्षेत्र में प्रचलित है।
·
बिरहा, 'विरह' से उत्पन्न हुई है जिसमे लोग सामाजिक वेदना को आसानी से कह लेते है और श्रोता मनोरंजन के साथ छंद, काव्य, गीत व अन्य रासो का आनंद भी ले पाते है।
ट्रांस-फैट को समाप्त करने के लिए WHO और
IFBA ने समझौते पर हस्ताक्षर किये
·
औद्योगिक ट्रांस-फैट को 2023 तक समाप्त करने का लक्ष्य रखा गया है। ट्रांस-फैट के कारण प्रतिवर्ष 5 लाख लोगो की मृत्यु होजाती है।
·
ट्रांस फैट स्नैक्स, बेक्ड फ़ूड तथा टेल हुए खाने में होता है।
·
विश्व स्वास्थय संघठन (WHO) ने औद्योगिक ट्रांस-फैट को समाप्त करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय खाद्य व पेय पदार्थ गठबंधन (IFBA) के सात समझौता किया है।
·
ट्रांस-फैट दो प्रकार के होते है एक प्राकृतिक ट्रांस फैट और दूसरा कृत्रिम ट्रांस फैट।
विश्व की पहली महिला क्रिकेट पत्रिका क्रिकजोन का विमोचन किसने किया ?
स्मृति मंधाना
भारतीय फ़ुटबाल टीम के कोच कौन बने ?
इगोर स्टिकमैक
सभी कार्यालयों में आधार आधारित उपस्थिति अनिवार्य करने वाला राज्य कोनसा है ?
केरल
हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस कब मनाया है ?
12 मई को
ITC ने VC देवेश्वर के निधन के बाद किसने अपना नया चेयरमेन मेनेजिंग डारेक्टर नियुक्त किया है ?
संजीव पूरी
मैनचेस्टर सिटी इंग्लिश प्रीमियर का खिताब किस फुटबाल क्लब ने जीता है ?
मैनचेस्टर सिटी क्लब
गृह मंत्रालय ने आईटी कंसल्टिंग कंपनी का पंजीकरण रद्द करने की घोषणा की वो कौनसी कम्पनी है
इनफ़ोसिस
पद्मश्री सम्मानित हीरालाल यादव का निधन हाल ही में हुआ वो कौन थे ?
गायक
इरिट्रिया के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त होने वाले है ?
सुभाष चंद्र
हाल ही में विश्व व्यापार संघठन की मंत्रिस्तरीय बैठक कहा शुरू हुई है ?
नई दिल्ली
हाल ही किसने स्पेनिश ग्रां प्री जीती है ?
लुइस हैमिल्टन
आधाकारिक तौर पर फुटबॉल से सेवानिवृति की घोषणा किस फुटबॉलर ने की है ?
याया टॉरे
2019 में IPL विजेता कोनसी टीम है ?
मुंबई इंडियंस
if you have any doubts, let us know