Daily Current Affairs 13 May, 2019
किस देश ने जलवायु आपातकाल परिवर्तन की घोषणा की है ?
त्रिशूर पुरम उत्सव केरल में शुरू
- ये उत्सव हर साल त्रिशूर के वडक्कुन्नाथन मंदिर में पुरम दिवस पर आयोजित किया जाता है।
- इसे प्रतिबंधित किया गया जब इस साल के शुरू में दो लोगो मारे गए थे।
- एक हाथी जिसकी आयु 54 वर्ष है और इसका नाम ठेकीटुकवु रामचंद्र है ने भी भाग लिया और लोगो के गरजने के बाद मंदिर के दक्षिणी द्वार को खोल दिया।
- यह उत्सव केरल में होगा।
उपराष्ट्रपति एम. वैंकेया नायडू ने जयपुर फुट आर्टिफिशियल लिंब फिटमेंट कैम्प का उद्धघाटन क्या
यह शिविर महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के सन्दर्भ में इंडिया फॉर ह्यूमिनिटी कार्यक्रम के तहत आयोजित किया जा रहा है।
जयपुर फुट अन्य सभी कृत्रिम अंगो की तुलना में हल्का है और इसने हज़ारो जीवन को बदल दिया है।
CRY रिपोर्ट जारी
क्यों रिपोर्ट है महत्वपूर्ण ?
इस रिपोर्ट में बच्चो के हितो को दर्शाने का प्रयास किया गया है के किस तरह चुनावी दल कभी भी बच्चो के परेशानियों के हल के बारे में विचार नहीं करते। इस रिपोर्ट में ऐसे बच्चो को शामिल किया गया है जो मतदान नहीं कर सकते उनकी आयु काम होने की वजह से। सरकार की वैसे बच्चो के लिए कई योजनाए आई है फिर भी ये रिपोर्ट एक महत्वपूर्ण दिशा की ओर इशारा करती है किस तरह देश में बच्चो के लिए नियम व कानून बनाए चाहिए।- CRY का फुलफॉर्म है Child Right and You .
- इस रिपोर्ट के अनुसार बच्चो की उम्मीद सरकार से क्या है और वो मतदाताओं से किया चाहते है ये बतलाने का प्रयास किया गया है।
- पुरे देश में बच्चो एक सैंपल सर्वे के द्वारा ये रिपोर्ट जारी की गयी है।
- इस रिपोर्ट में बच्चे मतदाताओं को ये बतलाना चाहते है के वो बच्चो का भी इसबार ध्यान रखे।
- भारत में 47.2 करोड़ से ज़्यादा बच्चे है।
- क्राई रिपोर्ट ने 14 राज्यों के ग्रामीण क्षेत्रों, झुग्गियों, छोटे नगरों और महानगरों के बच्चो, उनके माता-पिता के साथ छह वर्ष के बच्चो की देखभाल करने वालो से बातचीत और परिचर्चा कर यह जानने की कोशिश की की बच्चो की क्या आकांक्षाएं है।
- ये रिपोर्ट नवम्बर-दिसम्बर में सर्वे और कार्यशालाएं तथा परिचर्चा के बाद तैयार हुई है।
बच्चे इस रिपोर्ट में क्या कहते है ?
- बच्चे सब से पहले सवस्थ रहना चाहते है, वे चाहते है की गांव में रहने वाले बच्चे बिना किसी बिमारी के तंदुरुस्त रहे, सरकारी अस्पताल को लोगो के लिए जवाबदेह बनाया जाये, शराब और तम्बाकू को रोकने के लिए कड़े कानून चाहते है बच्चे।
इंद्रावती जल संकट उभरा
इंद्रावती ओडिशा के कालाहांडी जिले से निकलती है और बस्तर में 236 किमी का सफर तय कर बीजापुर जिले में गोदावरी से मिल जाती है।क्या है मसला ?
पिछले दो दशकों से इंद्रावती का पानी ओडिशा की सिमा पर भालुगुड़ा में जोरनाला को ओर प्रवाहित हो रहा है। 2003 में छत्तीसगढ़ और ओडिशा सरकार के बिच इंद्रावती जलसंकट पर समझौता हुआ था। इसके बाद जोरनाला पर स्ट्रक्चर निर्माण शुरू किया गया। स्ट्रक्चर का निर्माण तो हुआ, पर जगदलपुर को ओर इंद्रावती के पानी का बहाव अब भी काम है कालाहांडी में स्थित ख़ातिगुड़ा डैम से इंद्रावती में पानी तो छोड़ा जा रहा है, लेकिन उसका अधकांश हिस्सास जोरनाला में प्रवाहित हो रहा है। जोरनाला से करीब आधा दर्जन स्थलों पर नदी का प्रवाह दिशा बदलकर ओडिशा के ग्रामीण इलाको की ओर जा रहा है। कुछ दिन पहले बस्तर का नियाग्रा चित्रकूट जलप्रपात सूखा तो इंद्रावती जल संकट का मुद्दा उभरा।जोंक की तरह रोबोट बनाया
- जोंक ऐसा जीव है जो कही भी आसानी से चढ़ सकता है। ये ज़्यादातर जंगलो में पाया जाता है अगर कही से गिर भी जाये तो इसे ज़्यादा चोट नहीं लगती।
- जापान की टोयोहाशि यूनिवर्सिटी ऑफ़ डेक्नॉलजी और यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैम्ब्रिज की टीम ने इस रोबोट (एलइईसीएच) को शॉवर के पाइप में प्रयुक्त होने वाली सामग्री और दो सेक्शन कपों से बनाया है।
जापान की सबसे तेज़ बुलेट ट्रैन का ट्रेल होगा
- जापान ने सबसे तेज़ रफ़्तार से चलने वाली ट्रैन का ट्रायल शुरू कर दिया।
- ये 400 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से चलने में सक्षम है, माना जा रहा है के ये चीन को भी इस मामले में पीछे छोड़ेगी।
- 2030 में इसका परिचालन शुरू होगा इसे तब 360 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से दौड़ाया जायेगा।
UN 2020 महासागर सम्मलेन लिस्बन में आयोजित करेगा
- सम्मलेन का उद्देश्य महासागरों, समुद्रो और समुद्री संसाधनों के स्थायी उपयोग का समर्थन करना है
- जून की शुरुआत में यह सम्मलेन का आगाज़ होगा।
Download pdf
Rapid question...
किस देश ने जलवायु आपातकाल परिवर्तन की घोषणा की है ?
आयरलैंड
कोइत्जर वनडे में स्काट्लैन्ग क्रिकेट टीम का कौनसा खिलाड़ी 2 हज़ार रन बनाने वाला स्कॉटलैंड का पहला खिलाडी बना ?
काइल कोइत्जर
वुमेंस टी-20 चैलेंज का खिताब किस महिला ने जीता?
सुपरनोवाज
UN ने निम्न में से किस शहर में 2020 में महासागर सम्मलेन आयोजित करेगा ?
लिस्बन
हाल ही में विश्व प्रवासी पक्षी दिवस कब मनाया गया ?
11 मई को
कर्नाटक बैंक लिमिटेड के नए COO कौन बने है ?
बालचंद्र वाई वी
सबसे तेज़ बुलेट ट्रैन का परीक्षण किस देश में हुआ ?
जापान
हाल ही में किस देश में पहले बार भूरा भालू पाया गया है ?
पुर्तगाल
मतदान के सुरक्षित और सत्यापन को सुनिश्चित करने के लिए किस कंपनी ने एलेक्शनगार्ड लॉंच किया?
माइक्रोसॉफ्ट
हाल ही में CSAT के सदस्य के रूप में किसे नियुक्त किया गया ?
KS राधाकृष्णन
मुहम्मद बंदे की महासभा के अध्यक्ष नियुक्त हुए ?
संयुक्त राष्ट्र महासभा
सबसे ज्यादा 'मृत्यु, सड़क दुर्घटना में होती' ऐसा किस रिपोर्ट में कहा गया है ?
WHO की रिपोर्ट में
if you have any doubts, let us know