बारहवीं (12th)के बाद किया करे ?

S.R. SALMAN
0

बारहवीं (12th) के बाद किया करे ?

what to do after 12 www.srsalman.com

पहले तो मैं आपको बधाई देना चाहूंगा के आप अपने भविष्य(Future) को लेकर चिंतित(Worried) है तो बहोत अच्छी बात है । क्यों के आप में से बहोत से छात्र(Students) ऐसे होंगे जो पढ़ाई छोड़ कर कोई काम या कही जॉब करने की सोच रहे होंगे।  ये उनके अपने कारण और पसंद है हम इसमें कुछ नहीं कर सकते। लेकिन आप अगर 12th के बाद पढ़ना  चाहते है और आप परेशान है के कैसे आगे के लिए अपने आपको तैयार करे? किस फिल्ड में जाए? कोनसी स्ट्रीम आपके लिए सही होगी? अगर आपके मन ये सब सवालात है तो टेंशन ना लें आपको www.srsalman.com पर सारे  समाधान प्राप्त होंगे।  लेकिन आखिरी फैसला आपका होगा, हम सिर्फ आपको थोड़ा बहोत मार्गदर्शन (Guide) करेंगे।

तत्थ्य (Fact)

सबसे पहले में आपको एक बात बताना चाहूंगा के ऐसे बहोत से सरकारी जॉब होते है जो डिग्री पास होने के बाद एक एग्जाम द्वारा हासिल कर सकते है, या बारहवीं 12th के बाद भी प्राप्त कर सकते है।  तो अगर आप किसी टेक्निकल फिल्ड से भी या कॉमर्स से पढ़ कर भी आये है तो आपके लिए सरकारी जॉब में बहोत सारे रास्ते है आप यहाँ किसी भी वक़्त अपने किस्मत आज़मा सकते है।

जैसे अगर मान लीजिये आपने कोई इंजीनियरिंग कोर्स या अन्य कोइ कोर्स किया है जैसे B.sc, B.com, BCA, और कोई अन्य कोर्स जो सोशल साइंस से जुड़ा ना हो तभ भी सरकारी जॉब के लिए आसानी से फॉर्म भर कर एग्जाम देकर पास होने के बाद देश की सेवा कर सकते है।

मान लीजिये आपको IPS या Collector बनना है या सरकार के अन्य क्षेत्र में आप सेवा करना चाहते है और आपने डिग्री हासिल (graduate) की है तो UPSC के एग्जाम देकर IPS या Collector बन सकते है। इस बारे में जानने के क्लिक करे UPSC के बारे में जाने 



कैसे करे, फैसला किस फिल्ड में जाना है?

सबसे पहले अपने अंदर की आवाज़ को सुने, आप किया चाहते है क्या आप IPS या Collector बनना चाहते है ? क्या आप एक इंजिनियर बनना चाहते है? क्या आप एक बिज़नेस मेन(Bussines Men) बनना चाहते है? क्या आप डॉक्टर(Doctor) बनना चाहते है? क्या आप IPS (Indian Police Service) या Collector (Indian Administrative Service -IAS) बनना चाहते है ? अगर आप फिर भी आप निर्णय लेने में असमर्थ है तो आप हमें Facebook Page पर सवाल पूछ सकते है आपके निर्णय के बारे में।
अगर आपने ने इनमे से या कोई अन्य निर्णय लिया है और कोई तरह की शंका(Doubt) है तो अपने माँ-बाप से, भाई-बहन से या किसी अन्य से जो  मालूमात रखता हो, जो आपको अच्छा लगे आप उनसे पूछ सकते है।

क्या आपको साइंस फिल्ड में जाना चाहिए ?

अगर आप साइंस के क्षेत्र में रूचि रखते है और कुछ कदाचार(Invention) करना चाहते है इस फिल्ड में रहकर तो आप कुछ एग्जाम को देकर अपनी राह चुन सकते है जैसे, JEE, JEE ADVANCE, IPU CET (B.TECH), MANIPAL (B.Tech),VITEE आदि।

अगर आप मेडिकल से जुड़े क्षेत्र में जाना चाहते है तो आपको NEET(National Eligibility Entrance Test), AIIMS, JIPMER, जैसे परीक्षाएं पास करनी होगी। जिससे आप मेडिकल में या फिर डॉक्ट्रेट में क़रीयर बना सकते है।

अगर आपकी रूचि (Interest) डिफेन्स में है तो Indian maritime university common entrance test, Indian Navy, Tech Entry scheme, Indian Army technical entry scheme, National Defence Academy, Naval Academy जैसे एग्जाम को देकर जा सकते है।

अगर आपको CA, CS  बनना है तो आपकी रूचि ज़रूर कॉमर्स में होनी चाहिए आप कॉमर्स को चुन कर बुसिनेस की दुनिया में कदम रख सकते है जैसे BBA, MBA, आदि करना होगा।

अगर आपको लॉ (Law) फिल्ड में रूचि है तो Common Law Admision Test (CLAT), All India Law Entrance Test (AILET) की परीक्षाएं देकर भी देश की सेवा कर सकते है।

अगर आपकी रूचि मीडिया अर्थात न्यूज़ फिल्ड में रूचि है तो जर्नलिज्म(Journalism) के कोर्सेज कर के इस क्षेत्र में नाम कमा सकते है।

उम्मीद है आपके उलझने दूर हुई हो।  अगर आप भी इसके अलावा कोई अन्य उपयोग जानते है अपने करियर को सवारने का तो हमें Facebook Page पर कांटेक्ट करे।

ज़रूरतमंद को शेयर ज़रूर करे 

Download this in PDF

Also read this...

IPS कैसे बने ?

CBI officer कैसे बने ?

ACP (Additional Commissioner of Police) कैसे बने ?

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubts, let us know

Post a Comment (0)
3/related/default

What are we?

Learn English easily with grammar tips, vocabulary lessons, speaking practice, and writing guidance – perfect for all learners. Also explore English for UPSC, UPSC current affairs, and our exclusive ebooks and books for exam preparation.
To Top