Daily Current Affairs 21 May, 2019

S.R. SALMAN
1

Daily Current Affairs 21 May, 2019 

daily current affairs for upsc www.srsalman.com

2019 लोकसभा चुनाव संपन्न 

  • इस साल 2019 को 17 वे लोकसभा चुनाव सफलतापूर्वक सम्पन्न हुए इस चुनाव के परिणाम 23 मई को आएंगे। 
  • ये चुनाव 7 चरणों में 542 सीटों  के लिए हुआ 
  • कुल मिलकर मतदान 70 प्रतिशत के आस पास हुए 
  • 8,049 उम्मीदवारो ने इस साल चुनाव में भाग लिया था जिनकी किसमत ईवीएम में बंद है। 

21 मई को आतंकवाद विरोदी दिवस 

  • प्रत्येक वर्ष 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाता है। 
  • इस दिवस का उद्देश्य : आतंकवाद के विरोध जागरूक करना, मानव पीड़ा और जीवन पर इसके प्रभाव को लोगो में जागरूकता लाना। 
  • आतंकवाद, गैर कानूनी कार्य है, जिसका उद्देश्य, आम लोगो में हिंसा का दर पैदा होता है।  
  • गैर-राज्य कारको द्वारा किये गए राजनितिक, वैचारिक हिंसा को आतंकवाद कहा जाता है।  
  • अब इस में गैर-क़ानूनी हिंसा और युद्ध को भी शामिल किया गया है।  
  • ये बात ध्यान में रखने योग्य है के 21 मई 1991 को तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गाँधी की आतंकवादी दवरा हत्या कर दी गई थी। 
  • तभी से राजीव गाँधी जी के याद में 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाता है।  





दुनिया का सबसे ऊँचा मतदान केंद्र ताशीगंग 

  • विश्र्व में सबसे ऊँचे स्थान पर स्थित मतदान केंद्र ताशीगंग (हिमाचल प्रदेश) में है ये मतदान केंद्र 15,256 फिट ऊंचाई पर स्थित है।  
  • ये एक हिमाचल प्रदेश का गांव है जहा पर 142.85% मतदान हुए है।  

भारत और सिंगापूर का सिम्बेक्स-2019 अभ्यास 


  • सिम्बेक्स का 26 वां संस्करण भारत और सिंगापूर के शुरू हुआ है। 
  • ये एक युद्ध अभ्यास है है जो भारत और सिंगापूर के बिच हुआ है।  

इस अभ्यास का उदेश्य 

  • भारत नौसेना सिंगापूर नौसेना के मध्य आपसी विशवास को बढ़ाना/ मज़बूत करना 
  • पारस्परिकता को बढ़ाना 
  • दोनों नौसेनाओ के बिच समान सामुद्रिक चिंताओं के समाधान में अधिक प्रभावी बनान 

नंदन नीलेकणि समिति की रिपोर्ट 


  • RBI द्वारा गठित समिति ने अपनी रिपोर्ट RBI गवर्नर को सौंपी। 
  • इस समिति में कुल पांच सदस्य थे। 

इस समिति का उद्देश्य : डिजिटलीकरण के ज़रिये वित्तीय समावेशन लाना, डिजिटली भुगतान को बढ़ावा देने पर परामर्श देना था।

  • आरबीआई की स्थापना भारत में 1 अप्रैल 1935 को हुई थी तब देश स्वतंत्र नहीं था। 
  • इसकी स्थापना रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया अधिनियम, 1934 के अनुसार हुई।  
  • वर्तमान में इसका मुख्यालय मुंबई में है। 

विश्र्व मधुमक्खी दिवस 20 मई को 

  • प्रत्येक वर्ष 20 मई को विश्र्व मधुमक्खी दिवस मनाया जाता है। 
  • इस साल मधुमक्खियों के साथ-साथ अन्य प्रगणकारियो के महत्व के प्रति वैश्विक जनता का ध्यान आकर्षित करने के लिए विश्व मधुमक्खी दिवस  मनाया जाता है।  
  • UN महासभा ने ये दिवस 20 मई को घोषित किया। 
  • ये दिवस एन्टोन जानिका के जन्म दिवस पर मनाया जाता है।  
  • मधुमखिया भोजन, खाद्य सुरक्षा और पोषण,  स्थायी कृषि, जैव विविधता, जलवायु  परिवर्तन शमन और एक स्वास्थ्य वातावरण प्रदान के लिए परागणको के रूप में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। 

गूगल के साथ बीएसएनल की पार्टनरशिप 

  • वाईफाई फुटप्रिंट को विस्तारित करने के लिए गूगल के साथ बीएसएनल पार्टनरशिप करेगा 
  • बीएसएनल के उपयोगकर्ता उच्च गति इंटरनेट का आनंद ले सकेंगे। 
  • इस सेवा के शुरू होने से लोग बीएसएनल की मुफ्त वाईफाई सेवा का आनंद ले सकेंगे। 
  • सरकार की 'डिजिटल इंडिया' पहल को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण वाईफाई फुटप्रिंट को बढ़ाने के लिए भी कदम उठा रही है  . 

स्पेन के राफेल नडाल ने इटली ओपन 2019 का खिताब जीता 


  • टेनिस में गाठ चैंपियन स्पेन के राफेल नडाल ने फाइनल में नोवाक जोकोविच  को 6-0, 4-6, 6-1 से हराकर इटली ओपन 2019 का खिताब जीता।  

for pdf comment below or message us on Facebook Page

Rapid Questions...

अंतर्राष्ट्रीय संग्राहलय दिवस कब मनाया गया ?
18 मई 
हाल ही में आई एम पेई का निधन हुआ वे कौन थे ?
आर्किटिक 
हाल ही में SCO के विदेश मंत्रियो की बैठक आयोजित हुई जगह का नाम बताये ?
किर्गिस्तान 
मासाला बांड मार्किट में प्रवेश करने वाला पहला राज्य कौन बना है ?
केरल 
हाल ही में माप की कितनी मानक इकाईयो को पुनः परिभाषित किया गया ?
 हाल ही में किस संघठन ने 'Payment and Settlement Systems in India : Vision 2019-2021' जारी किया ?
RBI (Reserve Bank of India)
किस देश ने हाल ही में विकिपीडिआ के सभी संस्करण पर रोक (प्रतिबन्ध) लगा दिया है ?
चीन 
ITC का नया चेयरमेन व् मैनेजिंग डाइरेक्टर किसे नियुक्त  किया गया है ? 
संजीव पूरी 
हाल ही में समाचायर प्रसारण मानक प्राधिकरण (NBSA) का नया चेयरमेन किसे नियुक्त किया गया है ?
जस्टिस .के. सिकरी 
CEAT इंटरनेशनल बॉलर ऑफ़ ईयर 2019 किसे चुना गया ?
जसप्रीत बुमराह 
सुर्खियों में रहा युविका कार्यक्रम किस संघठन से  सम्बंधित है ?
इसरो (Indian Space Research Organaztion) 

Read Also...

Post a Comment

1 Comments

if you have any doubts, let us know

Post a Comment
3/related/default

What are we?

Learn English easily with grammar tips, vocabulary lessons, speaking practice, and writing guidance – perfect for all learners. Also explore English for UPSC, UPSC current affairs, and our exclusive ebooks and books for exam preparation.
To Top