Urdu Optional for UPSC Stratagy/Sllybus/Booklist/Time table
उर्दू ऑप्शनल के किताबे निचे राब्ता कर मंगवा सकते है
To order Urdu books, call it on the number given below.
आज के सिपार्धात्मक जीवन में सफलता पाना बहोत मुश्किल हो गया है। लेकिन परिश्रम दृढ़ होतो सफलता प्राप्त करना आसान है। सिविल सर्विसेज में ऑप्शनल सब्जेक्ट एक युद्ध के मानिंद होता है क्यों के ये जितने ज़ायदा नंबर हमें एग्जाम में दिलाता है उतनाही इसका प्रेपरेशन कठिन मानी जाती है। लेकिन अगर रणनीति सही होतो तो चाहे आप कितने कठिन इम्तिहान की बात कहो आपको सफलता प्राप्त हो जाती है।
आज हम उर्दू ऑप्शनल सब्जेक्ट के बारे में बात करेंगे अगर आपने भी उर्दू को ऑप्शनल के तौर पर चुना है और सिविल सर्विसेज में एग्जाम देने वाले है तो आप के लिए ये आर्टिकल बहोत फायदेमंद साबित होगा।
हम यहाँ आपको उर्दू ऑप्शनल के स्लैबस से अवगत कराएँगे और आपक की रणनीति क्या होनी चाहिए इसे पास करने के लिए इस पर चर्चा करेंगे। कुछ बाते साफ़ होना ज़रूरी है के आप ने उर्दू सब्जेक्ट को क्यों लिया ?
क्या आपका इसमें इंट्रेस्ट है या अपने आसपास के वातावरण के हिसाब से आपने इसका चयन किया ? क्या आपका ग्रेजुएशन उर्दू माध्यम से हुआ ? ऐसे बहोत से सवालात है जो आपको खुद ही इसके जवाब देना होगा।
उर्दू का चयन(Select) क्यों किया ?
सबसे पहले आप ये सोचो के आपकी उर्दू लिटरेचर मे कितनी रूचि (Intrest) है और आपका संबंध इससे कितना गहरा है। अगर आपने आज तक उर्दू से ही पढ़ाई की है तो आपको ये सब्जेक्ट सिविल सर्विसेज में काफी ज़यादा नंबर दिलवा सकता है। वैसे ये सब्जेक्ट बहोत ही आसान होता है ये क्या कोई भी लिटरेचर सब्जेक्ट मेरे नज़र में आसान ही होता है ज़रूरत सही रणनीति की होती है।
क्या उर्दू सब्जेक्ट में आपकी रूचि है ?
उर्दू सब्जेक्ट में आपकी रूचि होना बहोत महत्वपूर्ण है क्यों के रूचि होना किसी भी कार्य करने के लिए बहोत आवश्यक है। रूचि होने के साथ साथ आपको मेहनत भी करनी होगी।
क्या आपको उर्दू सब्जेक्ट का sllybus पता है ?
अगर आपने उर्दू का चयन कर लिया है और आपने ये तय कर लिया है के अब आप उर्दू सब्जेक्ट के लिए तैयार है तो आपको इसका sllybus जानना बहोत ज़रूरी है।
उर्दू के दो पेपर होते एक पेपर I और पेपर II दोनों ही 250-250 मार्क के होते है। निचे sllybus दिया हुआ अगर आप उर्दू में sllybus जानना चाहते है तो हमें फेसबुक पेज पर राब्ता करे।
Paper I - 250 mark
Section-A
Development of Urdu Language
a) Development of Indo-Aryan
a) Development of Indo-Aryan
(i) Old Indo-Aryan (ii) Middle Indo
Aryan (iii) New Indo Aryan
b) Western Hindi and its dialects Brij Bhasha Khadi Boli, Haryanavi Kannauji, Bundeli-Theories about the origin of Urdu Language
c) Dakhani Urdu-Origin and development, its significant linguistic features.
d) Social and Cultural roots of Urdu language-and its distinctive features. Script, Phonology, Morphology, Vocabulary.
b) Western Hindi and its dialects Brij Bhasha Khadi Boli, Haryanavi Kannauji, Bundeli-Theories about the origin of Urdu Language
c) Dakhani Urdu-Origin and development, its significant linguistic features.
d) Social and Cultural roots of Urdu language-and its distinctive features. Script, Phonology, Morphology, Vocabulary.
Section-B
a)
Genres and their development :
(i) Poetry: Ghazal, Masnavi, Qasida, Marsia, Rubai, Jadid Nazm,
(ii) Prose: Novel, Short Story, Dastan, Drama, Inshaiya, Khutoot, Biography.
(i) Poetry: Ghazal, Masnavi, Qasida, Marsia, Rubai, Jadid Nazm,
(ii) Prose: Novel, Short Story, Dastan, Drama, Inshaiya, Khutoot, Biography.
(i) Deccani, Delhi and Lucknow schools (ii) Sir Syed movement, Romantic movement, the Progressive movement, Modernism.
c) Literary Criticism and its development with reference to Hali, Shibli, Kaleemuddin Ahmad, Ehtisham Hussain, Ale-Ahmad Suroor.
d) Essay writing (covering literary and imaginative topics)
Paper I I- 250 mark
Section-A
Mir Amman Bagho-Babar
Ghalib Intikhab-e-Khutoot-e
Ghalib
Mohd. Husain Nairang-e-Khayal
Azad
Prem Chand Godan
Rajendra Singh Apne Dukh Mujhe
Bedi Dedo
Abul Kalam Azad
Ghubar-e-Khatir
Section-B
Mir Intikhab-e-Kalam-e- Mir
(Ed. Abdul Haq.)
Mir Hasan Sahrul Bayan
Ghalib Diwan-e-Ghalib
Iqbal Bal-e-Jibrail
Firaq Gul-e-Naghma
Faiz Dast-e-Saba
Akhtruliman Bint-e-Lamhat
सही टाइम चुने स्टडी के लिए ?
अब सब आपने सेट कर लिया अब आपको चाहयिये के आप अपने लिए सही टाइम टेबल का चयन करे। मेरे नज़र में आपके लिए कोई भी टाइम टेबल का सर्जन (Creation) नहीं कर सकता ये आपको खुद ही करना होगा, हां आप किसी से राय या मशविरा कर सकते है अपने टाइम टेबल बनाने में ।
पिछले साल के सवालिया पर्चे (Question Paper) देखे
वैसे तो मेरा मन्ना है के आपको सवालिया पर्चे पिछले सालो के तभी देखने चाहयिये जब आपने थोड़ी सी तैयारी कर ली हो क्यों के क्या होगा अगर आप डायरेक्ट सवालिया पर्चे देखे तो आप मानसिक रूप से अपने आपको कम महसूस करेंगे क्यों के तब आपके पास उतनी मालूमात नहीं होगी उस विषय में। इसी लिए पहले आप थोड़ी तैयारी कर ले फिर आप सवालिया पर्चे देख सकते है।
उर्दू के लिए सामग्री (Material) कहा से लाये ?
वैसे तो आपको ये सबसे पहले फैसला करना होगा के आपको आपके क्षेत्र में उर्दू की सामग्री उपलब्ध है या नहीं अगर आप दिल्ली या उत्तर प्रदेश या कोई अन्य शहर में रहते है जहा आपको उर्दू की सामग्री मिल जाती है तो अच्छी बात है वरना हम आपको उर्दू से रिलेटेड सामग्री उपलब्ध करा सकते है ।
ज़्यादा और सही रणनीति बनाये ?
आप सब तो ठीक से आपने तय कर लिया लेकिन आपको इसके लिए मेहनत ज़ायदा करनी होगी क्यों के अगर सोशल साइंस (भूगोल, राजनीती, अर्थशास्त्र, हिस्ट्री) जैसे सब्जेक्ट लेते होतो आपको आसानी होगी क्यों के आपके एक सब्जेक्ट को ऑप्शनल चुनेगे और वो आपको GS पेपर और essay आदि में सहयोग करेगा। लेकिन आपको मेहनत उतनी करनी होगी हर सब्जेक्ट के लिए इतना ध्यान रखे।
उर्दू के किताबे मंगवाने के लिए निचे दिए गए डिटेल पर कांटेक्ट करे
note : ये महाराष्ट्र के नांदेड़ ज़िल्हे के रहने वाले आप अपने स्तर पर इनसे कांटेक्ट करे
मोबाईल नंबर : 8484040439
दूकान का नाम : हुदा बुक सेण्टर, नांदेड़, महाराष्ट्र (Huda Book Center, Nanded, Maharashtra)
if you have any doubts, let us know