Daily Current Affairs 20 May, 2019
WHO के नए दिशा निर्देश जारी
- WHO की स्थापना 7 अप्रैल 1948 को हुई थी, इसका मुख्यालय जेनेवा, स्विज़रलैंड में है।
- WHO संयुक्त राष्ट्र संघ की एक विशेष एजेंसी है, जिसका उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय सार्वजानिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देना है।
WHO के दिशा निर्देश में निम्न शामिल है
- धूम्रपान ना करे
- नियमित व्यायाम करे
- शराब के सेवन से बचे
- वजन को नियंत्रित करे
- स्वस्थ्य आहार ले
- रक्तचाप, कोलेस्ट्रॉल और रक्त शर्करा के स्तर को सामान्य रखे
- हाल ही में WHO ने मनोभ्रंश की समस्या को काम करने और इस रोगो के बढ़ने में कमी लाने के लिए दिशा-निर्देश जारी किये है।
- मनोभ्रंश ये कोई बड़ी बिमारी नहीं बल्कि ये लक्षणों का समूह है यानी ये लक्षण बढ़ेंगे और ये रोग मस्तिष्क की हानि से सम्बंधित है।
एक रिपोर्ट "प्रवास एवं शहरो पर उसके प्रभाव"
- विश्र्व आर्थिक मंच द्वारा रिपोर्ट प्रकाशित की गई है जिसका शीर्षक "प्रवास एवं शहरों पर उसके प्रभाव"
- विश्र्व आर्थिक मंच, सार्वजानिक निजी सहयोग के लिए अंतर्राष्ट्रीय संस्था है , ये संस्था स्विज़रलैंड में स्थित है।
- इस रिपोर्ट में कहा गया है के
- अन्तर्राज्य प्रवास में तेजी से वृद्धि का कारण यह है की लोग अब बड़े शहरों के स्थान पर छोटे शहरो में बसने को प्राथमिकता दे रहे है।
- 2023 में होगा चीन में एशियाई कप फुटबॉल का आयोजन
- 2023 में चीन में एशियाई कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा।
- इस टूर्नामेंट का आयोजन हर चार वर्ष में क्या जाता है।
- एशियन कप फुटबॉल टूर्नामेंट, का आयोजन एशियाई फुटबॉल महासंघ द्वारा किया जाता है।
- एशियाई फुटबॉल महासंघ, एशिया तथा आस्ट्रिलिआ की फुटबॉल गवर्निंग बॉडी है।
"हिंडन इंडिया" पुस्तक का अनावरण
- प्रसिद्ध वन्य जिव फोटोग्राफर लतिका नात ने पुस्तक हिंडन इंडिया का अनावरण।
- इस पुस्तक को लिखने वाले लतिका नाथ और श्र्लोक नाथ है
Rapid Question
हाल ही में किसने मानसिक समस्याओ और आनुवंशिक बीमारियों को हेल्थ इंश्योरेंस पालिसी से बहार नहीं रखने का प्रस्ताव दिया है ?
इरडा (बीमा नियामक)
हाल ही में अमेरिका की संसद ने किस देश के सैन्य वैज्ञानिकों पर रोक संबंधी विधेयक पेश किया गया ?
चीन
हाल ही में डोनाल्ड ट्रम्प ने संसद में किस कार्ड की जगह बिल्ड अमेरिका वीजा का प्रस्ताव रखा ?
ग्रीन कार्ड
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री का निधन हुआ उनका नाम बताये ?
बॉब हॉक (रोबर्ट जेम्स ली हॉक)
डिमेंशिया के खतरे को काम करने के लिए हाल ही में किसने दिशा निर्देश जारी किये ?
WHO
नेशनल बास्केटबाल असोसिएशन (NBA) ने निम्न में से किसे संयुक्त रूप से 'लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड-2019' देने की घोषणा की है ?
मैजिक जॉनसन तथा लैरी बार्ड
हाल ही में किस देश की क्रिकेट टीम ने अपना पहला और एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय दर्जा प्राप्त किया ?
सयुक्त राज्य अमेरिका
राणा दासगुप्ता को किस पुरूस्कार के लिए नूके 2010 के उपन्यास "सोलो" के लिए सम्मानित किया गया है ?
रबीन्द्रनाथ टैगोर साहित्य पुरूस्कार
हाल ही में केंद्र सरकार ने कितने राज्यों को सूखा परामर्श जारी किया ?
06
UNDRR ने किसे ससकावा पुरुस्कार 2019 हाल ही में प्रदान किया ?
डॉ. पि के मिश्रा
23 बार माउंट एवेरेस्ट पर चढ़ाई करके जित हासिल किसने की ?
कामी रीता
हाल ही में भारतीय गैंडा के लिए DNA डेटाबेस बनाने हेतु परियोजना किसने शुरू की ?
केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय
15 वे वित्त आयोग की सलाहकार परिषद् की बैठक कहाँ आयोजित की गई ?
नई दिल्ली
if you have any doubts, let us know