Free Coaching for Civil Services (Upsc)

S.R. SALMAN
0

Free Coaching for Civil Services (Upsc)

free coaching for upsc,

बहोत बार हमारे साथ ऐसा होता है के हम में टैलेंट तो बहोत है लेकिन पैसे की वजह से हम पीछे रह जाते है।  क्यों के आज के इस स्पर्धा के ज़माने में कैसे कैसे कोचिंग है और कितने उनकी फीस है ये हम आप तो जानते ही है। लेकिन हम हमारे सपनो को चूर होते हुए देख नहीं सकते और आपको चाहिए के आप अपने सपनो को पूरा करने के लिए मेहनत करते रहे है। 
कुछ ऐसे संस्थान हमारे इंडिया में है जो हमें हमारे ड्रीम को पूरा करने के लिए हमारी मदद कर सकते है हमें फ्री की कोचिंग देकर। अगर आपको भी सपना है के देश की सेवा करना एक प्रशासनिक अधिकारी बनकर तो आपको ये बहोत फायदा पहुंचाएगा। 
अगर आप भी Civil Service के एग्जाम देना चाहते है और आप Financial Problem Face कर रहे  है तो आप इस आर्टिकल से फैयदा उठा सकते है। 

अगर आप भी ऐसे कोई  संस्थान की तलाश में जो है आपको फ्री कोचिंग प्रोवाइड करा सके तो आप इसे ज़रूर ध्यान से पढ़े मैंने कुछ ऐसे  संस्थान के बारे में सुना है जो ये सब आपको फ्री में कोचिंग दे सकते है उसके कुछ उसूल होते है जो हमें पूरा करना होगा। 

वैसे ऑफिसियल वेबसाइट पर इसका नोटिफिकेशन देख सकते है। 


Free Coaching Provider Institution

Humdard Study Circle

Address : Talimabad, Lane 15, Sangam Vihar, New Delhi-110062
Call us : 011-26043732
Write Us : info@hamdardeducationsociety.org.in
आप  ऊपर के लिंक को क्लीक कर आसानी से फॉर्म फिलअप कर  सकते है 

1992 में अपनी स्थापना के बाद से अपने लिए एक जगह बना ली है और इसे अपनी तरह का सबसे अच्छा कोचिंग संस्थान माना जाता है। अब तक यह 239 उम्मीदवारों को देश की उच्च नागरिक सेवाओं (2814 प्रारंभिक 971, मेन्स 793 और व्यक्तित्व 420 उम्मीदवारों के खिलाफ) में रखा गया था। 
इसके अलावा इसके कई उम्मीदवार जो यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हो सके, उन्होंने विभिन्न राज्य सिविल सेवाओं में नियुक्ति के लिए अर्हता प्राप्त की है। अपनी अग्रणी भूमिका के लिए, एचएससी ने कभी-कभी केंद्रीय पुलिस बल परीक्षा के लिए प्रभावी कोचिंग और संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक भविष्य निधि आयुक्त की भर्ती के लिए परीक्षा प्रदान की है। हमदर्द स्टडी सर्कल ने पर्सनैलिटी टेस्ट की तैयारी में भारतीय वन सेवा परीक्षा के उम्मीदवारों की मदद की है।

केंद्र की प्रारंभिक परीक्षा कार्यक्रम में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों को प्रत्येक वर्ष अगस्त-सितंबर में प्रवेश परीक्षा में शामिल होना पड़ता है। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार तब चयन पैनल के सामने एक पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए आते हैं, जिसमें देश के कुछ शानदार सिविल सेवक, शिक्षाविद और मीडिया पर्सनैलिटी शामिल होते हैं। प्रवेश मेरिट पर है।
उम्मीदवार देश भर के 24 परीक्षा केंद्रों में से किसी एक का चयन कर सकते हैं। ये 
अहमदाबाद, इलाहाबाद, भोपाल, बीदर, बैंगलोर, कालीकट, चेन्नई, कोचीन, दिल्ली, गुवाहाटी, इंफाल, हैदराबाद, जयपुर, कानपुर, कवर्त्ती, कोलकता, लखनऊ, मेवात, मुंबई, पटना, पोर्ट ब्लेयर, रायपुर, श्रीनगर, और हैं। तिरुवनंतपुरम। 

Succesful CANDIDATES IN 
Mannan Akhtar
Mir Mohammed 
AliDanish Ashraf
Mohammad Imran
Syed Abid Rasheed Shah

Click for Registraion onHamdard Study Circle Registration

Jamia Millia Islmaia

Email admission@jmicoe.in
Technical Helpdesk: (10AM to 6PM)
 : 9836219994, 9836289994, 9836319994

  • यह जामिया मिलिया इस्लामिया, एक संस्था है जो मूल रूप से 1920 में भारत के संयुक्त प्रांत में अलीगढ़ में स्थापित की गई थी, 1988 में भारतीय संसद के एक अधिनियम द्वारा एक केंद्रीय विश्वविद्यालय बन गया। उर्दू भाषा में, जामिया का अर्थ है 'विश्वविद्यालय', और मिलिया का अर्थ है 'राष्ट्रीय'।
स्वतंत्रता-पूर्व भारत के एक छोटे से संस्थान से नई दिल्ली स्थित एक केंद्रीय विश्वविद्यालय में इसके विकास की कहानी — विशेष क्षेत्रों में शोध करने के लिए नर्सरी से एकीकृत शिक्षा की पेशकश - एक समर्पण, दृढ़ विश्वास और लोगों की दृष्टि की गाथा है, जिन्होंने इसके खिलाफ काम किया सभी बाधाओं और यह कदम से कदम बढ़ते देखा। भारत के कोकिला सरोजिनी नायडू ने कहा, "उन्होंने जामिया मिलिया पत्थर को पत्थर से बनाया और बलिदान द्वारा बलिदान किया।"
“built up the Jamia Millia stone by stone and sacrifice by sacrifice,” said Sarojini Naidu, the nightingale of India.
ये एक और संस्थान है  जिस पर आप अपनी किस्मत को चमका सकते है है इस संस्थान में आपको एडमिशन के लिए कुछ फीस भरनी पड़ेगी जो 600 से 700  के करीब होगी ये अल्पसंखयको के लिए अलग हो सकती है आप खुद चेक कर ले।  

यहाँ से अकाउंट बनाये 

ucanapply
New user?
REGISTER YOURSELF
Existing user?
Sign In 

दोस्तों आपने एक महत्वपूर्ण जानकारी  हो चुके है आपको चाहिए के आप ये खबर दुसरो तक पहुंचाए और दुसरो का भी भला करा और अपने पढाई में मन लगाए और अपने माँ बाप का नाम रोशन करे और हमारे देश की सेवा के लिए हमेशा लगे रहे। 

रोज़ आपको हमारी साइट पर महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होती है तो आप हमेश हमारे वेबसाइट पर विजिट  www.srsalman.com 
आपको यह डेली करंट अफेयर्स एंड एडिटोरिअल और upsc से जुडी कैर जानकारी उपलब्ध कराई जाती है। 

आप हमारे  वेबसाइट के  हर सेक्शन को देखे आपको इससे फायदा होगा।
  

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubts, let us know

Post a Comment (0)
3/related/default

What are we?

Learn English easily with grammar tips, vocabulary lessons, speaking practice, and writing guidance – perfect for all learners. Also explore English for UPSC, UPSC current affairs, and our exclusive ebooks and books for exam preparation.
To Top