Daily Current Affairs 18 May, 2019
प्रमोद कुमार मिश्रा को ससकावा पुरूस्कार से सम्मानित क्या गया
- हाल ही में आपदा जोखिम न्यूनीकरण संयुक्त राष्ट्र कार्यालय ने प्रमोद कुमार मिश्रा को आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिए ससकावा पुरस्कार से सम्मानित किया।
- ससकावा पुरूस्कार ऐसे व्यक्ति या संस्थान को दिया जाता है, जो अपने समुदाय के बिच आपदा जोखिम न्यूनीकरण में सक्रिय भूमिका इसका पक्षधर भी हो।
- ये प्रुस्कार सयुंक्त राष्ट्र की ओर से दिया जाता है।
- 2019 की ससकावा थीम है "बिल्डिंग इनक्ल्यूसिव एंड रेजिलिएंट सोसाइटीज"
- प्रमोद कुमार ने महत्वपूर्ण सिद्धांतो का अनुपालन किया और सामजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े लोगो की स्थिति में सुधार हेतु असमानता तथा गरीबी को काम करने की दिशा में सराहनीय कार्य किये
16 मई को अंतर्राष्ट्रीय प्रकाश दिवस
- ये दिवस विज्ञान, संस्कृति कला, शिक्षा और सतत विकास औषधि, संचार और ऊर्जा के विविध क्षेत्र में प्रकाश की भुमका के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।
- इस साल का ये दुसरा अंतर्राष्ट्रीय प्रकाश दिवस था इस पहले, पहला अंतर्राष्ट्रीय प्रकाश दिवस 2018 को मनाया गया था
Download Pdf
Rapid Question
हाल ही में कुश्ती कोच राज सिंह को किस अवार्ड से सम्मानित किया गया ?
लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड
केंद्र सरकार को मनरेगा मजदूरी बढ़ाने के लिए किसने सशर्त मंजूरी दे दी है ?
चुनाव आयोग (Election Commission)
हाल ही में विश्र्व दूरसंचार और सुचना समाज दिवस कब मनाया गया ?
17 मई को
निम्न में से किस आईआईटी संस्थान के शोधकर्ताओं ने टीबी और मलेरिया का पता लगाने के लिए डिवाइस बनाया है ?
दिल्ली आईआईट
दक्षिण अफ्रिका के राष्ट्रपति पद पर कौन विराजमान हुआ ?
सिरिल रामाफोसा
हाल ही में कौनसा शहर 5G कवरेज और ब्राडबैंड कनेक्टिविटी और नेटवर्क वाला विश्र्व का पहला शहर बना ?
शंघाई
हाल ही में किस खिलाड़ी को DSJA के वितरण समारोह में इस वर्ष का सर्वश्रेठ खिलाड़ी चुना गया ?
ऋषभ पंत
बिप्लव वैद्य और कुंतल करार का हाल ही निधन हुआ थे ?
पर्वतारोही (Mountaineer)
हाल ही में अमेरिका में सबसे लम्बे पुरुष राजनेता के खिताब से किसको सम्मानित किया गया ?
पार्षद रॉबर्ट (6 फिट 10 इंच)
2017
में जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक़ वर्ष 2017 में भारत में वायु प्रदुषण की वजह से कितने लोगो की मौत हुई ?
12 लाख
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने हाल ही में किसकी 5 किस्मो को जीआई टैग दिया है ?
भारतीय कॉफी
हाल ही में फिजी के सर्वोच्च न्यायालय ने फिजी के अप्रवासी पैनल पर मदन बी लोकोर को किस पद पर नियुक्त किया ?
न्यायाधीश के पद पर
यूरोपीय संसद ने किस प्लास्टिक यूज पर प्रतिबन्ध लगा दिया ?
सिंगल-यूज प्लास्टिक
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने किस व्यक्ति को हाई परफॉर्मन्स अकादमी का का कोच नियुक्त किया?
वसीम जाफर
आईसीसी ने 30 मई से शुरु हो रहे विश्र्व कप के लिए कितने कॉमेंटटर्स की सूचि जारी की ?
24 कॉमेंटटर्स
किस खिलाड़ियों को फार्म हिमालय ड्रग कंपनी का नया आधिकारिक ब्रांड दूत नियुक्त किया गया ?
विराट कोहली और ऋषभ पंत को
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के नए एमडी और सीईओ किसे नियुक्त किया गया ?
नितिन चुघ को
हाल ही में मेरिट आधारित अप्रवासी की घोषणा किस देश ने की है ?
अमेरिका ने
हाल ही में भारत ने अफगानिस्तान को दो हेलीकॉप्टर दिए है उस हेलीकॉप्टर का नाम बताये ?
Mi-24
if you have any doubts, let us know