don't know how to download E-Admit Card ?
हाल ही में यूपीएससी ने सिविल सर्विस होने एग्जाम जो 2 जून 2019 को होंगे उसके लिए हॉल टिकट जारी किये अगर आप नहीं जानते के कैसे डाउनलोड करना है तो इस स्टेप्स को फॉलो कर आप आसानी से हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते है, अगर कोई प्रॉब्लम आती है तो हमसे आप समपर्क कर सकते है फेसबुक और अन्य माध्यम से
सबसे पहले यूपीएससी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये
www.upsc.gov.in
अब फिर निचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करे।
इस तरह का से आपको व्हाट्स न्यू पर नोटिफिकेशन देखेगा उसे क्लिक करे
1) फिर आप ध्यान से सब इंस्ट्रक्शन पढ़े आपको ये थोड़ा सा फायदा देंगे इस इंस्ट्रक्शन में बताया गया है के आप एग्जाम के वक़्त एग्जाम हॉल में कब और क्या लेकर आये और क्या नहीं और बहोत सी महत्वपूर्ण बाटे है इसमें
2) फिर क्लिक पर क्लिक करे
3) अब आपको दो ऑप्शन नज़र आएंगे आप रेजिस्ट्रेशन आईडी द्वारा भी हॉल टिकट को डाउनलोड कर सकते है और रोल नंबर द्वारा भी लेकिन आपको रोल नंबर हॉल टिकट प्राप्त होने पर ही मिलेंगे क्यों के उस पर ही रोल नंबर होगा आपका।
4) अब अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी टाइप करे।
5) फिर अपना डेट ऑफ़ बर्थ यानी अपना जन्म दिन तारीख टाइप करे।
6) अब आपको जो भी आपके लिए कैप्चा आएगा वो टाइप करे।
7) अब सबमिट बटन पर क्लिक करे।
अब आपको आपके सपने को चाबी मिल गयी जिससे आप अपने सपनो की दुनिया में जाओगे। आशा करता हु के आपका एग्जाम अच्छा जाये आप हमारे लिए भी दुआ करे।
how to download hall ticket, hall ticket 2019, 2019 hall ticket, cse hall ticket 2019, upsc hall ticket 2019, ias hall ticket 2019, 2 june upsc hall ticket, hall ticket 2 june 2019, 2 june 2019,
Read Also...
- BBIN समझौता क्या है ?
- What is SIPRI ?
- LoC के पार व्यापर को क्यों रोका गया ?
- SAECK क्या है ?
- what is Citizenship Amendment Bill 2016 ?
- Some points on GST
- UPSC PRE and MAINS Sllybus (hindi) for Civil Service Examination
- महिलाए मस्जिद में क्यों जाए ?
- IPS कैसे बने ?
- ब्लेक होल क्या है ?
- CBI officer कैसे बने ?
- ACP (Additional Commissioner of Police) कैसे बने ?
if you have any doubts, let us know