Daily Current Affairs 11 july 2019

S.R. SALMAN
0

Daily Current Affairs 11 july 2019


2019 daily current affairs in hindi, current news in hindi, current news for upsc, news for upsc, news for ias, news for ips, news for competitive daily current affairs for upsc hindi, hindi current affairs for upsc, current affair for competitive exam, general knowledge news in hindi, gk news in hindi, gk for upsc, hindi gk, hindi general knowlege, upsc, mpsc, cse current affairs, current affairs for Cse, upsc current news, daily current affairs in hindi, news for upsc, editorial for upsc, srsalman.com

विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई को 

  • विश्व जनसँख्या दिवस (World Population Day) हर वर्ष 11 जुलाई को मनाया जाता है। 
  • इस विश्व जनसँख्या कार्यक्रम की स्थापना 1989 में हुई थी संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम के गवर्निंग काउन्सिल द्वारा। 

इस कार्यक्रम का उद्देश्य निम्न है 
  • जनसँख्या मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना 
  • जनसँख्या के महत्व पर ध्यान केंद्रित करना 
  • जनसँख्या संबंधित समस्याओ पर वैश्विक चेतना जागृत करना। 





ब्रह्मोस मिसाइल के रेंज अब 500 की.मि की गई 

  • ब्रह्मोस एक मध्यम रेंज की सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल है। 
  • इसकी क्षमता 3 मैक ध्वनि से तीन गुना तेज़ है और ये अपने लक्ष्य को भेदने में इतनी सक्षम है। 
  • ब्रह्मोस एयरोस्पेस द्वारा ब्रह्मोस मिसाइल की रेंज को बढाकर 500 किलोमीटर किया गया। 
  • पहले ब्राहम्स के रेंज 290 किलोमीटर थी जिसे बढ़कर 500 किलोमीटर कर दिया गया है। 
  • ब्रह्मोस नाम ब्रह्मपुत्र तथा रूस की मोस्कवा नदी को मिलकर बनाया गया है। 
  • इस मिसाइल की क्षमता है के इसे पनडुब्बी, समुद्री जहाज़, लड़ाकू विमान व ज़मीन से देगा जा सकता है। 

रक्षा मंत्रालय IPFC और NRDC के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये 

इस समझोते के उद्देश्य निम्न है 
भारतीय रक्षा उद्योग में नवाचार और बौद्धिक सम्पदा अधिकार  को बढ़ावा देने की दिशा में चल रहे प्रयासों को पूरा करने के लिए क्षमता की कमी को दूर करना

  • मिशन रक्षा ज्ञान शक्ति को बढ़ावा मिलेगा 
  • IP संस्कृति को विकसित करने के उदेश्य से मिशन रक्षा की शुरुआ की गई थी।
  • International Property Facilitation Cell (बौद्धिक संपदा सुविधा सेल), रक्षा उत्पादन  विभाग, रक्षा मंत्रालय और राष्ट्रीय अनुसंधान विकास निगम (NRDC), विज्ञान और प्रोद्योगिकी के बिच ये समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गए। 




UDIN लॉन्च हुआ 

  • ICSI ने UDIN (Unique Document Identification Number) की पहल की है। 
  • ये पहल ICSI ने  स्वशासन की उच्च भावना को आगे बढ़ाने, कंपनी सचिवों के अभ्यास  पक्ष को मज़बूत के लिए शुरू की गई है। 
  • इस पहल से हस्ताक्षरित या प्रमाणित दस्तावेज़ों की वास्तविकता को सत्यापित करने में  सक्षम बनाएगी जो हितधारकों और नियामकों के लिए फायदेमंद होगी। 
  • ये पहल UDIN सत्यापन और प्रमाणन सेवाओं के रजिस्टर को बनाये रखने में आसानी प्रदान करेगी। 

स्वच्छ व सतत विकास के लिए अंतर्राष्ट्रीय सम्मलेन 

  • इंजीनियरिंग विषय पर एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मलेन का आयोजन नई दिल्ली में किया गया ये 
  • इस विषय पर स्वच्छ व सतत विकास के लिए  अवसंरचना के लिए असम्मेलन था।
  • भारत के उत्कृष्ट उत्पादों  की पहचान हो इस मुद्दे पर इस सम्मलेन में ख़ास  ध्यान दिया गया। 
  • उत्कृष्ट उत्पादों की पहचान के लिए गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाये  ऐसे केंद्रीय वाणिज्य मंत्री का कहना है। 
  • केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग तथा रेल मंत्री पियूष गोयल सर ने कहा के भारत को केवल तुलनात्मक और प्रतिस्पर्धात्मक लगत का ही लाभ नहीं है, बल्कि उत्कृष्ट उत्पादों व उत्कृष्ट सेवाओं के लिए भी भारत के पहचान में इज़ाफ़ा  हुआ है। 

टाटा स्टील कलिंगनगर भारत का पहला विनिर्माण प्लांट बना 

  • विश्व आर्थिक फोरम (WEF) के ग्लोबल लाइटहाउस नेटवर्क में शामिल होने के  साथ टाटा स्टील कलिंगनगर को ये ख़िताब हासिल हुआ है। 
  • विश्व आर्थिक फोरम (WEF) की स्थापना 1971 में हुई थी जिसका मुख्यालय स्विज़रलैंड में स्थित है। 
  • टाटा सीतल कलिंगनगर ओडिशा में स्थित भारत में सबसे बाँदा सिंगल  लोकेशन  ग्रीनफील्ड स्टील प्रोजेक्ट है। 
  • ग्लोबल लाइटहाउस नेटवर्क निर्माताओं का एक समुदाय है जो वित्तय और परिचालन प्रभाव को चलने के लिए चौथी औघोगिक क्रांति प्रोद्योगिकी को लागु करने में नेतृत्व कर रहा है। 





उत्कर्ष 2022 तैयार किया 

  • RBI ने उत्कृष 2022 नामक तीन वर्षीय रोडमैप तैयार किया है। 
  • इस का उद्देश्य RBI के विभिन्न कार्यो के मध्यम विनियमन और पर्यवेक्षण  को बढ़ाना है। 
  • ये विनियमन और पर्यवेक्षण तंत्र को मज़बूत बनाने के लिए भी तैयार किया गया  है। 
  • RBI बोर्ड ने जुलाई 2019 से जून 2020 की अवधि के लिए RBI के बजट को भी मंज़ूरी दी है।  

Rapid Questions 



BSNL का नया CMD किसे नियुक्त किया गया ?


प्रवीण कुमार पुरवार 
समर यूनिवर्सिटी गेम्स में महिलाओ की 100 मीटर स्प्रिंट में किस भारतीय ने पहला स्वर्ण पदक जीता ?
दुति चंद 
प्लान बी पहल के लिए किस रेलवे ज़ोन को बेस्ट इनोवेशन अवार्ड मिला ?
उत्तर पूर्वी सीमांत रेलवे 
हाल ही में किस राज्य सरकार ने केंद्र की गवाह सुरक्षा योजना को  लागू किया ?
ओडिशा 
भारतीय विहान नेटवर्क लिमिटेड द्वारा किस देश में डिजिटल गावों का विकास किया जा रहा है ?
नियतनाम 
नाग मिसाइल का कितनी बार DRDO ने सफल परीक्षण किया ?
3 बार 





नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) का पूर्णकालिक प्रमुख किसे नियुक्त किया गया है ?
अरुण कुमार 
किस राज्य में कैदियों के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू  किया  गया ?
असम
इंटरनेट उपयोगकर्ता के लिए डिजिटल साक्षरता की पहले की भारतीय टेलीकॉम कंपनी की ?
रिलायंस जिओ 
कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम असम राज्य के किस ज़िले में शुरू किया गया ?
बोंगाई गांव 
नासा के मुताबिक टाइटन पर ड्रैगनफ्लाई नाम का ड्रोन भेजा जायेगा ?
शनि 
11 जुलाई को विश्व में कौनसा दिवस मनाया जाता है ?
विश्व जनसँख्या दिवस 


Daily Current Affairs 10 july 2019

Daily Current Affairs 9 july 2019

Daily Current Affairs 8 july 2019

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubts, let us know

Post a Comment (0)
3/related/default

What are we?

Learn English easily with grammar tips, vocabulary lessons, speaking practice, and writing guidance – perfect for all learners. Also explore English for UPSC, UPSC current affairs, and our exclusive ebooks and books for exam preparation.
To Top