Daily Current Affairs 12 july 2019

S.R. SALMAN
0

Daily Current Affairs 12 july 2019

2019 daily current affairs in hindi, current news in hindi, current news for upsc, news for upsc, news for ias, news for ips, news for competitive daily current affairs for upsc hindi, hindi current affairs for upsc, current affair for competitive exam, general knowledge news in hindi, gk news in hindi, gk for upsc, hindi gk, hindi general knowlege, upsc, mpsc, cse current affairs, current affairs for Cse, upsc current news, daily current affairs in hindi, news for upsc, editorial for upsc, srsalman.com

भारतीय हज मिशन ने डिजिटल तकनीक को अपनाया

  • सऊदी अरब में भारतीय हज मिशन ने डिजिटल तकनीक को अपनाया बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों तक पहुंचने के लिए।
  • हर वर्ष लाखो लोग भारत से सऊदी अरब हज के लिए रवाना होते है और इस वर्ष करीब 2 लाख लोग भारत सऊदी अरब हज के लिए जा सकते है ऐसा एक अनुमान है।
  • सऊदी अरब का मोबाइल  कार्ड हज के लिए जा रहे भारतीयों को भारत में ही प्रदान  किया जाएगा।
  • ये सिम कार्ड बायोमेट्रिक्स को रिकार्ड करने के बाद मक्का मदीना  में सक्रीय  हो जायेगा।
  • इस डिजिटल तकनीक के अपनाने के साथ ई-मसीहा ऐप के तहत अब हज जा रहे लोगो के स्वास्थय की जानकारी प्राप्त करेगा।
  • Indian Haj Infromation System (हज ऐप) ये भारतीय जो हज की यात्रा करते है उनके लिए बनाया गया है जिससे वो अपने feedback इस ऐप के द्वारा साझा कर सकते है और अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है।
  • ये मुसलमानो के लिए एक पाक यात्रा होती है जो वो सऊदी अरबिया के मक्का और मदीना में जाकर कहते है।







मिडिया फ्रीडम सम्मलेन लन्दन में

  • मिडिया फ्रीडम पर पहला वैश्विक सम्मलेन लन्दन में 10 और 11 जुलाई को हुआ।
  • यूके सरकार और कनाडा सरकार द्वारा आयोजित ये कार्यक्रम पहला कार्यक्रम है। जिसमे 60 से अधिक मंत्रियों और साथ ही 1,000 से अधिक पत्रकारों और नागरिक समाज के सदस्यों ने भाग लिया।
  • ब्रिटेन सरकार ने दुनिया भर में मिडिया की स्वतंत्रता में सुधार की दिशा में 18 मिलियन पाउंड का भुगतान करने के लिए कहा है।
  • इस सम्मलेन में एक नए ग्लोबल मिडिया डिफेन्स फंड के निर्माण की भी घोषणा की गयी।
  • हमारे देश से प्रसार भारती के अध्यक्ष A. सूर्य प्रकाश, भारतीय संसद सदस्य दस गुप्ता और प्रेस परिषद के सदस्य कंचन गुप्ता के प्रतिनिधिमंडल ने इस सम्मलेन में भाग लिया।
क्यों मायने रखता है  ये सम्मलेन :
आज के दौर में दुनिया में पत्रकारों के लिए अधिक शत्रुतापूर्ण की भावना हर तरफ निर्माण होती दिखाई दे रही है।
Reports Without Borders ने पिछले वर्ष पत्रकारों के लिए घातक बताया।
यूनेस्को ने पुष्टि की कम से कम 99 पत्रकार मारे गए, 348 कैद हुए और 60 बंधक बनाये गए।

रिबॉक की नए ब्रांड एम्बेसडर के रूप में कटरीना कैफ 

  • रिबॉक ने कटरीना कैफ (अभिनेत्री) को भारत में ब्रांड एम्बेसडर घोषित किया। 
  • Reebok जो footwear और apparel कंपनी है जो 1958 में शुरू की गई थी। 

राजघाट थर्मल पावर प्लांट बंद होगा 

  • दिल्ली मंत्रिमंडल ने राजघाट थर्मल पावर प्लांट को बंद करने के प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी है।
  • 5,000 किलोवाट की क्षमता वाले सौर पार्क में थर्मल पावर प्लांट को बदलने के प्रस्ताव को भी मंज़ूरी दी है।
  • दिल्ली में आये दिन प्रदुषण में बढ़ोतरी देखने को मिलती है और दिल्ली सरकार इसे रोकने के लिए हमेशा तैयार रहती है इसी के चलते सरकार ने 2015 में कोयला आधारित संयंत्र को बंद कर दिया था।


विनेश फोगाट ने स्वर्ण पदक जीता 

  • स्पेन के ग्रां प्री में पहलवान विनेश फोगाट ने 53 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक का खिताब जीता। 
  • दिव्या काकरान ने 68 किग्रा वर्ग में  स्वर्ण पदक जीता। 


BCC और BRICS बिच समझौते पर हस्ताक्षर

  • दिल्ली में BCC और BRICS के बिच एक समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए।
  • एमओयू समूह के पांच देशो के बिच व्यापार से संबंधित जानकारी साझा करने के और व्यापार प्रतिनिधिमंडलों का आदान-प्रदान करने के लिए BCC (Bharat Chamber of Commerce) और BRICs दोनों को सक्षम करेगा।
  • इस समझौते पर हस्ताक्षर ब्रिक्स (ब्राज़ील, रशिया, इंडिया, चीन) और भारत के पूर्वी इससे के  बिच व्यापर और निवेश को बढ़ावा देने के लिए हुआ।

BRICs :
ब्रिक्स पांच देशो का संक्षिप्त नाम है जो ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका है।
2010 में दक्षिण अफ्रीका ब्रिक्स में शामिल हुआ था तब इसे BRICs कहते है।
ब्रिक्स के देश सालाना औपचारिक बैठके भी करते है जैसे 10 वे ब्रिक्स शिखर सम्मलेन  की मेज़बानी(Host) दक्षिण अफ्रीका ने की थी।




WHO द्वारा श्रीलंका खसरा मुक्त घोषित 


  • विश्व स्वास्थ्य संघटन ने श्रीलंका को खसरा (Measles) मुक्त घोषित किया। 
  • इस घोषणा के साथ श्रीलंका दक्षिण एशिया का 5वॉ देश बन गया। 
  • खसरा एक गंभीर और संक्रमक बिमारी है जो नसेफ्लाइटिस, दस्त, नर्जलीकरण (Dehydration), निमोनिया (Pneumonia), कान में संक्रमण और स्थायी दृष्टी हानि जैसे घातक बीमारियों का कारण बनता है। 
  • इस पहले इस बीमारी से मुक्त होने वाले देश मालदीव, भूटान, डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिका ऑफ़  कोरिया और पूर्वी तिमोर है।  

WHO :
विश्व स्वास्थ्य संगठन 7 अप्रैल 1948 को स्थापित किया गया।
मुख्यालय : जिनेवा, स्विट्जरलैंड में है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) संयुक्त राष्ट्र की एक विशिष्ट एजेंसी है।
यह अंतर्राष्ट्रीय सार्वजनिक स्वास्थ्य से संबंधित है।




Rapid Questions 



नेशनल सिम्पलिसिटी डे (National Simplicity Day) कब  मनाया जाता है ?
12 जुलाई
हाल ही में WHO ने श्रीलंका किस बिमारी से मुक्त घोषित किया ?
खसरा (Measles)
नागरिक सुरक्षा, होमगार्ड और अग्निशमन सेवा का महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया ?
M.N. राव
हाल में ग्रीस के प्रधान मंत्री कौन चुने गए ?
किरियाकोस मित्सोताकिस
खार्ची पूजा तेव्हार किस राज्य में शुरू है ?
त्रिपुरा
किस अभिनेत्री को केविनकेयर(CavinKare) के ब्राँडएम्बेसडर के रूप में चुना गया ?
सोनाक्षी सिन्हा
फोबर्स द्वारा जारी सूचि में सर्वाधिक कमाई करने वाली सेलिब्रिटी कौन है ?
टेलर स्विफ्ट (गायक)
किस देश में दुनिया का सबसे बड़े मेटल डॉम का उद्धघाटन किया ?
यूक्रेन
किस देश में फीफा अंडर-17 विश्व कप आयोजित किया जायेगा ?
ब्राज़ील
हाल ही में कॉमनवेल्थ चैम्पियनशिप में भारत ने कितने स्वर्ण पदक जीते ?
2
हाल ही में किस बल ने ऑपरेशन थर्स्ट शुरू किया ?
RPF
हाल ही में गोलकीपर और फुटबाल खेल से संबंधित व्यक्ति का निधन हुआ उनका नाम क्या है ?
A.U. सेलेस्टाइन
किस राज्य सरकार ने मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल शुरू करने की घोषणा की ?
हरियाणा
किस देश की सिमा पर ऑपरेशन सुदर्शन  शुरू हुआ ?
पाकिस्तान
हाल ही में किसे Linkedin का country manager के रूप में नियुक्त किया गया ?
आशुतोष गुप्ता 

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubts, let us know

Post a Comment (0)
3/related/default

What are we?

Learn English easily with grammar tips, vocabulary lessons, speaking practice, and writing guidance – perfect for all learners. Also explore English for UPSC, UPSC current affairs, and our exclusive ebooks and books for exam preparation.
To Top