Daily Current Affairs 13 july 2019

S.R. SALMAN
0

Daily Current Affairs 13 july 2019

2019 daily current affairs in hindi, current news in hindi, current news for upsc, news for upsc, news for ias, news for ips, news for competitive daily current affairs for upsc hindi, hindi current affairs for upsc, current affair for competitive exam, general knowledge news in hindi, gk news in hindi, gk for upsc, hindi gk, hindi general knowlege, upsc, mpsc, cse current affairs, current affairs for Cse, upsc current news, daily current affairs in hindi, news for upsc, editorial for upsc, srsalman.com


पचास वैगन की पानी की पहली ट्रैन 

  • चेन्नई में लगातार पानी की किल्लत की वजह से स्थानीय प्रश्न कई नए विकल्प को अपना रहा है लोगो की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए।
  • तमिलनाडु की वेल्लोर जिले से पानी ले जाने वाली एक विशेष 50 वैगन ट्रेन, शुक्रवार को चेन्नई की पानी की जरूरतों को पूरा करने के लिए जोरापेट  स्टेशन पहुंची। 
  • इस से जोरापेट में अब एक दिन में पानी की आपूर्ति दस मिलियन लीटर तक बढ़ जाएगी और छह महीने तक जारी रहेगी। 
  • स्पेशल ट्रेनों के लिए 66 करोड़ रूपये की राशि आवंटित की गई है। 
  • प्रत्येक वैगन (wagon)में 50,000 लीटर पानी होता है ऐसा कुल पानी 25 लाख लीटर ले जाया जायेगा।  






पश्चिम बंगाल 12 जुलाई को मनाएगा जल बचाओ दिवस 


  • आज यानि 12 जुलाई 2019 को पश्चिम बंगाल सरकार ने जल बचाओ दिवस मनाया।
  • वर्तमान में, चेन्नई एक गंभीर जल संकट से जूझ रहा है, जिसमें नागरिकों को एक लीटर पानी के लिए 400 से 500 रुपये का भुगतान करना पड़ता है।इससे एक संकेत लेते हुए राज्य सरकार ने पानी बचाओ परियोजना शुरू की है जो  राज्य सरकार द्वारा पानी के संरक्षण के लिए शुरू की गई है।
  • पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने साथ ही ये भी घोषणा की के अब राज्य हर वर्ष ये दिवस मनाएगा ऐसा इसलिए है के लोगो में पानी के इस्तेमाल को लेकर जागरूकता का निर्माण होगा।
  • ममता बनर्जी ने कहा के उनके द्वारा {जल धरो जल भरो} योजना भी 2011 में शुरू की थी जिसके मुताबिक अब  तीन लाख तालाबों का निर्माण हो चूका है टारगेट 5 लाख तालाबों का था।

उत्तर कोरिया ने संविधान में संशोधन किया 

  • उत्तर कोरिया ने किम जोंग उन को राज्य प्रमुख बनाने के लिए अपने संविधान में संशोधन किया।
  • यह पदोन्नति या संशोधन दुनिया के बाकि हिस्सों के साथ अलग-थलग पड़े देश के  राजनयिक संबंधो को सामान्य बनाने में मदद कर सकती है।
  • राज्य का प्रमुख होने के नाते किम जोंग उन किसी भी शिखर सम्मलेन और संधि वार्ता में डोनाल्ड ट्रम्प, व्लादिमीर पुतिन और शी जिनपिंग के बराबर एक प्रोटोकॉल बनायेगे।
  • यह परिवर्तन उत्तर कोरिया को एक सामान्य देश स्थापित करने के किम के प्रयासों का नवीनतम उदाहरण है।

KSUM महिला स्टार्टअप शिखर सम्मलेन की मेज़बानी करेगा 


  • KSUM (KERAL STARTUP MISSION), 1 अगस्त को महिला स्टार्टअप शिखर सम्मलेन की मेज़बानी कर रहा।
  • ये शिखर सम्मलेन भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) द्वारा भारतीय महिला नेटवर्क के सहयोग से आयोजित किया जायेगा।
  • ये सम्मलेन कोच्चि के इंटीग्रेटेड स्टार्टअप कॉम्प्लेक्स में होगा।
  • इसका विषय - Developing an Inclusive Entrepreneurship Ecosystem
  • महिला स्टार्टअप शिखर सम्मलेन 2019 का उद्देश्य इच्छुक महिला पेशेवरों को अपनी उद्यमशीलता की यात्रा करने और राज्य में एक समावेशी उद्यमशीलता पारिस्थिकी तंत्र विकसित करने के लिए प्रोत्साहित करना है।







चंडीगढ़ शिक्षा के प्रदर्शन में सर्वश्रेष्ठ 

  • मानव संसाधन विकास मंत्रालय प्रदर्शन ग्रेडिंग इंडेक्स 2017-18 के अनुसार चंडीगढ़ शिक्षा के क्षेत्र में राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशो में सर्वश्रेष्ठ है।
  • अरुणाचल प्रदेश सबसे कम प्रदर्शन करने वाला राज्य है जिसे प्रदर्शन ग्रेडिंग इंडेक्स 2017-18 के अनुसार 36 वां स्थान दिया गया है।
  • इंडेक्स के अनुसार लक्षद्वीप और मिजोरम के बाद केरल सबसे ज़्यादा साक्षरता दर वाला राज्य है।

2.5 स्मार्ट एंड्राइड फोन वायरस की चपेट में 


  • स्क्योरिटी फार्म चेकपॉइंट नमक एक रिपोर्ट में ऐसा दावा किया गया है के लगभग 2.5 एंड्राइड स्मार्टफोन एजेंट स्मिथ नमक वायरस की चपेट में है।
  • रिपोर्ट के अनुसार केवल भारत में ही 1.5 करोड़ स्मार्टफोन इस वायरस से प्रभावित है।
  • यह विरस यूजर्स की अनुमति के बिना ही फ़ोन में दाखिल हो जाता है।
  • यदि किसी के फ़ोन में घुस जाये तो उसे कैमरा, लोकेशन, कॉल, मेसेज, आदि जैसे एक्सेस उसे मिल जायेगे।
  • वो आपके एप्लीकेशन्स को रेप्लेक्स भी कर सकता है जैसे व्हाट्सअप और गूगल आदि।






Rapid Questions


जुलाई 2019 में 19वे राष्ट्रमंडल विदेश मंत्रियो की बैठक का आयोजन  कहाँ किया गया ?
लंदन 
हाल ही में किसे ऑडी इंडिया का नया प्रमुख नियुक्त किया गया ?
बल्दीर सिंह ढिल्लन 
हाल ही में विकास स्वरूप को विदेश मंत्रालय के किस पद पर नियुक्त किया गया
सचिव पद पर 
हाल ही में दूसरा गुजरात एविएशन कॉन्क्लेव समिट का आयोजन कहा हुआ ?
अहमदाबाद 
हाल ही में जारी सक्युरिटी फार्म चेकपॉइंट रिपोर्ट के अनुसार किस वायरस  से विश्व के समर्टफोने प्रभावित हो रहे है ?
एजेंट स्मिथ
हाल ही में भारत के प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने वाराणसी में किस व्यक्ति  की प्रतिमा का अनावरण किया ?
पूर्व प्रधान मंत्री श्री लाल बहादुर सहस्त्री जी 
हाल ही में भारतीय नौसेना का कौनसा युद्धपोत 3 दिवसीय यात्रा के लिए मोरोक्को के तनजीर की यात्रा पर भेजा गया ?
आईएनएस तरकश 
स्पेन रेसलिंग ग्रैंड प्रिक्स 2019 में किस खिलाडी ने स्वर्ण पदक जीता ?
विनेश फोगाट 
कौनसा राज्य अपने राज्य के लिए सह-बीज नाम से बीज का उत्पादन करेगा ?
मध्य प्रदेश 






विश्व कप 2019 में 350 वन ODI मैच खेलने वाला खिलाडी कौन है ?
महेंद्र सिंह धोनी 
War Over Words : Censorship in Indian, 1930-1960 नामक पुस्तक किसने लिखी ?
देविका सेठी 

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubts, let us know

Post a Comment (0)
3/related/default

What are we?

Learn English easily with grammar tips, vocabulary lessons, speaking practice, and writing guidance – perfect for all learners. Also explore English for UPSC, UPSC current affairs, and our exclusive ebooks and books for exam preparation.
To Top