what to do after passing Preliminary (UPSC)

S.R. SALMAN
0
What happens after clearing UPSC Prelims?,What is the salary after clearing UPSC exam?, after clearing upsc prelims, is it possible to prepare for mains after prelims ,procedure after clearing upsc, what to do after upsc mains, upsc prelims 2019 ias, which posts are available after passing upsc exam, what to do after clearing upsc prelims, Prelims over! What next?

तो आप में से कई अभ्यर्थी का इंतज़ार ख़त्म हुआ होगा 12 जुलाई को सिविल सर्विसेज के जो 2 जून 2019 परीक्षा हुए थे उसका रिजल्ट आ गया है अगर आपने अपना रिजल्ट चेक न किया हो तो यहाँ क्लीक कर आप अपना रिजल्ट पहले देखले Check Your Result फिर इस पोस्ट को पढ़े क्यूंकि इस पोस्ट में कुछ मार्गदर्शन करने का प्रयास किया गया है उन अभ्यर्थियों के लिए जिन्होंने अपना Pre पास कर लिया है।

इसमें कोई निराशा वाली बात नहीं होनी चाहिए के आप इस बार Pre में नाकाम (Fail) हो गए है क्यूंकि किसी ने कहा है,
Only those who dare to fail greatly can ever achieve greatly 
ये बाते आपको याद रखनी चाहिए के जिन में असफलता को मानने की ताक़त होती है वही जीत हासिल करने की भी ताक़त रखते है।



प्रारंभिक परीक्षा कामयाब हो गए अब क्या करे ?
The Preliminary examination has been successful now what to do?

आपको सबसे पहले अपने आप को जांचने के लिए पिछले साल के सारे जनरल स्टडीज के पेपर को देखना चाहिए और उसे हल करने की कोशिश  करे।  और वो सारे वातावरण निर्माण करने की कोशिश जो एक परीक्षा हॉल में होता है। Download all GS papers from 2013-2018 

अब अपने जितनी भी पढाई पुरे वर्ष की है उसका Revise करे। और आपको मैन्स का पूरा sllyabus पता होना चाहिए जिससे आपको एक mindset मिलेगा के  अब आपको कहा से तैयारी करनी है। UPSC Mains Sllyabus





विश्वास रखे
Believe in yourself

आपको अपने एतराफ़ बहोत से ऐसे लोग मिल जायेगे जो ये कहेंगे के ये तो एग्जाम बहोत आसान था जो तुमने पास कर लिया लेकिन mains बहोत मुश्किल होता है  उसमे शायद ही तुम पास हो पाओ ऐसे लोगो के लिए ये ही कहिये के "जा भाई तू तेरा देख" क्यूंकि ये लोग सिर्फ हमें demotivate करने के लिए होते है और  कुछ नहीं।
हर परीक्षा पास करने के लिए ही होती है उसमे सर सिर्फ धैर्य और मेहनत होनी चाहिए बाकी सब ऊपर वाले पर छोड़ दो।

आपको पोस्ट पसंद आये तो शेयर ज़रूर करे कोई शंका (doubts) होतो कमेंट  ज़रूर करे।

हमारे फेसबुक पेज को लाइक  करे : Facebook Page

डेली करंट अफेयर्स के लिए निचे क्लिक करे
DCA (DAILY CURRENT AFFAIRS)

Post a Comment

0 Comments

if you have any doubts, let us know

Post a Comment (0)
3/related/default

What are we?

Learn English easily with grammar tips, vocabulary lessons, speaking practice, and writing guidance – perfect for all learners. Also explore English for UPSC, UPSC current affairs, and our exclusive ebooks and books for exam preparation.
To Top