इसमें कोई निराशा वाली बात नहीं होनी चाहिए के आप इस बार Pre में नाकाम (Fail) हो गए है क्यूंकि किसी ने कहा है,
Only those who dare to fail greatly can ever achieve greatlyये बाते आपको याद रखनी चाहिए के जिन में असफलता को मानने की ताक़त होती है वही जीत हासिल करने की भी ताक़त रखते है।
प्रारंभिक परीक्षा कामयाब हो गए अब क्या करे ?
The Preliminary examination has been successful now what to do?
आपको सबसे पहले अपने आप को जांचने के लिए पिछले साल के सारे जनरल स्टडीज के पेपर को देखना चाहिए और उसे हल करने की कोशिश करे। और वो सारे वातावरण निर्माण करने की कोशिश जो एक परीक्षा हॉल में होता है। Download all GS papers from 2013-2018 अब अपने जितनी भी पढाई पुरे वर्ष की है उसका Revise करे। और आपको मैन्स का पूरा sllyabus पता होना चाहिए जिससे आपको एक mindset मिलेगा के अब आपको कहा से तैयारी करनी है। UPSC Mains Sllyabus
विश्वास रखे
Believe in yourself
आपको अपने एतराफ़ बहोत से ऐसे लोग मिल जायेगे जो ये कहेंगे के ये तो एग्जाम बहोत आसान था जो तुमने पास कर लिया लेकिन mains बहोत मुश्किल होता है उसमे शायद ही तुम पास हो पाओ ऐसे लोगो के लिए ये ही कहिये के "जा भाई तू तेरा देख" क्यूंकि ये लोग सिर्फ हमें demotivate करने के लिए होते है और कुछ नहीं।
हर परीक्षा पास करने के लिए ही होती है उसमे सर सिर्फ धैर्य और मेहनत होनी चाहिए बाकी सब ऊपर वाले पर छोड़ दो।
आपको पोस्ट पसंद आये तो शेयर ज़रूर करे कोई शंका (doubts) होतो कमेंट ज़रूर करे।
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे : Facebook Page
डेली करंट अफेयर्स के लिए निचे क्लिक करे
DCA (DAILY CURRENT AFFAIRS)
हर परीक्षा पास करने के लिए ही होती है उसमे सर सिर्फ धैर्य और मेहनत होनी चाहिए बाकी सब ऊपर वाले पर छोड़ दो।
आपको पोस्ट पसंद आये तो शेयर ज़रूर करे कोई शंका (doubts) होतो कमेंट ज़रूर करे।
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे : Facebook Page
डेली करंट अफेयर्स के लिए निचे क्लिक करे
DCA (DAILY CURRENT AFFAIRS)
if you have any doubts, let us know