SP कैसे बने ? पूरी जानकारी हासिल करे।
हर किसी का सपना होता है के वो एक दिन बड़ा बने जिससे वो अपने माँ बाप और अपने देश का नाम रोशन करे। अगर आपका सपना भी कुछ इस तरह का है के आप अपने देश और अपने परिवार के लिए कुछ करना चाहते है और एक SP बनना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर है।
आज आप www.srsalman.com पर SP कैसे बने ? के बारे में जानने वाले है अगर आपके मन में कोई शंका (Doubt) होतो आप हमें Facebook Page पर मैसेज कर सकते है या फिर कमेंट बॉक्स में सवाल पूछ सकते है।
SP क्या है ?
SP का फुलफॉर्म Superintendent of Police होता है जिसे हिंदी में पुलिस अधीक्षक कहते है। और ये एक प्रतिष्ठित जॉब होती है जो हर युवा के मन में इसे पाने की इच्छा होती है। SP एक जिले के पुलिस बल का प्रमुख होता है। पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम वाले महानगरीय क्षेत्रो में जैसे - दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद आदि पुलिस क्षेत्र में जिला पुलिस के प्रमुख को DCP कहा जाता है, और वह SP का पद धारण करता है।
दूसरा तरीका है आप PSC (State Public Service) के एग्जाम दे कर SP बन सकते है ये एग्जाम लग राज्यों में अलग अलग हो सकते है जैसे महाराष्ट्र इसे MPSC(Maharashtra Public Service Commission) कहते है। इसमें पास होने के बाद आप आप एक DSP के पद पर होते है फिर करीब 10-15 साल में आप सप बन जाते है।
शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)
किसी भी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय (University) से स्नातक (Draduate) होना अनिवार्य है। आपको इसके लिए डिग्री होना ज़रूरी है।
General - maximum 32 age limit
OBC - maximum 35 age limit
SC/ST - maximum 37 age limit
शारीरिक योग्यता (Physical Fitness)
SP बनने के लिए शारीरिक योग्यता के भी आवश्यकता होती है। जो निम्न है
for male (पुरुष) - Height (ऊंचाई) 165 cm
chest (छाती) - 84 cm
for female(महिला) Height (ऊंचाई) 150 cm
नज़र - 6/6 or 6/9
अगर आप UPSC के द्वारा SP बनना चाहते है तो आपको इसके लिए तैयारी शुरू कर देनी चाहिए
आप इसके लिए इस पोस्ट को पढ़े अपने स्तर को देखते होए
या फिर आप DSP बन कर भी SP का पद हासिल कर सकते है। जो UPSC और PSC दोनों ही द्वारा इसके एग्जाम गठित किये है।
DSP कैसे बने ?
आप ये सब www.srsalman.com पर पढ़ रह थे। आपको यहाँ पर education से realated साड़ी इनफार्मेशन मुहया कराई जाती है। आप हमें Facebook Page पर लाइक कर सवाल या मशविरा दे सकते है या फिर कमेंट कर सकते है
SP कैसे बन सकते है ?
आप को अगर SP बनना है तो प्रत्यक्ष (Direct) तो आप SP नहीं बन सकते मतलब आपके दो तरीके है SP बनने के पहला आप UPSC (Union Public Service Commission) के एग्जाम दे कर आप सप बन सकते है आपको इसके लिए आईपीएस (IPS) के एग्जाम देने होंगे जो Civil Service के एग्जाम होते है जो UPSC द्वारा conduct कराये जाते है। IPS बनने के 5 वर्ष में आप SP बन जाते है। IPS कैसे बनते है ?
दूसरा तरीका है आप PSC (State Public Service) के एग्जाम दे कर SP बन सकते है ये एग्जाम लग राज्यों में अलग अलग हो सकते है जैसे महाराष्ट्र इसे MPSC(Maharashtra Public Service Commission) कहते है। इसमें पास होने के बाद आप आप एक DSP के पद पर होते है फिर करीब 10-15 साल में आप सप बन जाते है।
शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)
किसी भी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय (University) से स्नातक (Draduate) होना अनिवार्य है। आपको इसके लिए डिग्री होना ज़रूरी है।
आयु सिमा (Age Limit)
उम्मीदवार की अधिकतम आयु सिमा अलग-अलग होती है जैसे आरक्षण में आने वाले उम्मीदवार के लिए आयु में छूट हो सकती है।
General - maximum 32 age limit
OBC - maximum 35 age limit
SC/ST - maximum 37 age limit
शारीरिक योग्यता (Physical Fitness)
SP बनने के लिए शारीरिक योग्यता के भी आवश्यकता होती है। जो निम्न है
for male (पुरुष) - Height (ऊंचाई) 165 cm
chest (छाती) - 84 cm
for female(महिला) Height (ऊंचाई) 150 cm
नज़र - 6/6 or 6/9
अगर आप UPSC के द्वारा SP बनना चाहते है तो आपको इसके लिए तैयारी शुरू कर देनी चाहिए
आप इसके लिए इस पोस्ट को पढ़े अपने स्तर को देखते होए
- UPSC क्या है कैसे करे इसके तैयारी ?
- 10th के बाद क्या करे ?
- 12th के बाद IAS या IPS कैसे बने ?
- IPS कैसे बने ?
- UPSC में बार बार पूछे जाने वाले सवाल ? ज़रूर पढ़े !
या फिर आप DSP बन कर भी SP का पद हासिल कर सकते है। जो UPSC और PSC दोनों ही द्वारा इसके एग्जाम गठित किये है।
DSP कैसे बने ?
आप ये सब www.srsalman.com पर पढ़ रह थे। आपको यहाँ पर education से realated साड़ी इनफार्मेशन मुहया कराई जाती है। आप हमें Facebook Page पर लाइक कर सवाल या मशविरा दे सकते है या फिर कमेंट कर सकते है
if you have any doubts, let us know