FAQ (Frequently Asked Question) for UPSC
UPSC क्या है ?
ये एक सवैंधानिक निकाय (Constitutional body) है इसकी स्थापना 1 अक्तूबर, 1926 को हुई, जो हर साल विभिन्न Civil Services के लिए परीक्षाओ का गठन (Conduct) कराता है। जैसे IAS,IPS,IFS आदि। UPSC का पूरा नाम Union Public Services Commission है जिसे हिंदी में संघ लोक सेवा आयोग कहते है। इसका प्रावधान संविधान के अनुछेद 315-323 में है। वर्तमान में UPSC की अध्यक्ष अल्का सिरोही जी है।IAS/IPS क्या है?
इसे Civil Services Exam भी कहा जाता है। ये एक प्रतिष्ठित जॉब मानी जाती है हमारे देश में जो UPSC द्वारा गठित की जाती है। IAS का फुल फॉर्म Indian Administrative Service है जिसे हिंदी में भारतीय प्रशासनिक सेवा कहते है और IPS का फुलफॉर्म Indian Police Service है और इसे हिंदी भारतीय प्रशासनिक सेवा कहते है। ऐसे ही अन्य 24 जॉब्स (IAS/IPS को मिलाकर) के लिए भी UPSC परीक्षाएं गठित कराती है। IAS के बारे में पूरी जानकारीअन्य जॉब्स ये है
Indian Administrative Service
Indian Foreign Service
Indian Police Service
Indian p and t accounts and Finance Service Indian Audit and accounts service
Indian revenue service (customs and Central Excise)
Indian defence accounts service
Indian revenue service (I.T)
Indian Ordnance Factory service (assistant works manager, administration)
Indian Postal service
Indian civil accounts service
Indian Railway traffic service
Indian Railway account service
Indian Railway personnel service
Indian Railway Protection Force (Assistant Security commissioner)
Indian Defence Estate service
Indian Information Service (junior grade) Indian trade service, group A (junior III) Indian Corporate Law service
Civil Service की परीक्षा कब दे सकते है ?
आम तौर पर Civil Services exams को UPSC या IAS/IPS के एग्जाम कहते है। ये UPSC द्वारा गठित कराई जाती है हर साल। इसके लिए आपको स्नातक (Graduation) किसी भी स्ट्रीम में पूरा करना या ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष में होना आवश्यक इसके पश्चात् ही आप ये परीक्षा के लिए पात्र होंगे।
Preliminary में सवाल MCQ type होते है यानी एक सवाल होता है और चार ऑप्शन होते है जिसमे से एक सही होता है वही आपको टिक करना होता है।
Mains में आपको लिखना होता है। इसमें सवालात इंग्लिश और हिंदी में आते है और आपको जो अपने भाषा चुनी है (फॉर्म भरते वक़्त) उसी भाषा में लिखना होता है। भले ही पहले दो पेपर आपके इक भाषा और दूसरा इंग्लिश भाषा का होता है जो बहोत ही काम लेवल का होता है और आपको उसमे सिर्फ Qualify यानि सिर्फ पेपर पास करना होता है।
इसमें सवालात वस्तुनिष्ठ (Objective) होते है। एक सवाल और चार वैकल्पिक जवाब जिसमे इक सही होता है वही आपको टिक करना होता है अपने जवाबिया (Answer Sheet) में।
Preliminary Marks : 200 Time : 2 घंटे (Hour)
Paper I (General Studies) प्रश्न :100 मार्क : 200
Paper II (CSAT) प्रश्न : 80 मार्क :200
ये एग्जाम पास करने के बाद साक्षात्कार (interview) होता है जो 275 मार्क का होता है।
सरे एग्जाम पास होने के बाद उम्मीदवार को ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है ट्रेनिंग होने के बाद वो अपनी सेवा देश को प्रदान कर सकता है।
ये पोस्ट update होता जायेगा कृपया कोई प्रश्न होतो कमेंट करे या Facebook Page पर मैसेज करे
मैंने B.A नहीं क्या है क्या मई एग्जाम दे सकता हु ?
हाँ बिल्किल, अगर आपने किसी मान्यता प्राप्त University से डिग्री (Graduation) किया है तो आप बिलकुल Civil Sevice Exam (UPSC) दे सकते है।मुझे कम ज्ञान है क्या मई एग्जाम दे सकता हु ?
देखिये अगर आपको UPSC में रूचि (Intrest) है तो आप ये एग्जाम की तैयारी कर सकते है। मान लीजिये आपने डिग्री पूरी करली है और ये एग्जाम देना चाहते है तो आपको सबसे पहले इसके sllyabus को समझना होगा फिर आपको इसके पिछले साल के सवालिया पर्चे देखने होंगे। पूरी जानकारी के लिए आप ये आर्टिकल पढ़े UPSC क्या है?IAS/IPS क्या है ?मुझे ऍंग्रेज़ी (English) नहीं आती, क्या मई एग्जाम दे सकता हु?
बिलकुल दे सकते है ये एग्जाम। लेकिन आपको थोड़ा बहोत इंग्लिश ज्ञान होना ही चाहिए क्यों के आप इतने बड़े पोस्ट की तैयारी जो कर रहे है। और आपको जो सवालिया परचे (Question Paper) आएगा वो हिंदी और इंग्लिश में होगा। इस एग्जाम के तीन लेवल होते है पहला Preliminary दूसरा Mains और तीसरा InterviewPreliminary में सवाल MCQ type होते है यानी एक सवाल होता है और चार ऑप्शन होते है जिसमे से एक सही होता है वही आपको टिक करना होता है।
Mains में आपको लिखना होता है। इसमें सवालात इंग्लिश और हिंदी में आते है और आपको जो अपने भाषा चुनी है (फॉर्म भरते वक़्त) उसी भाषा में लिखना होता है। भले ही पहले दो पेपर आपके इक भाषा और दूसरा इंग्लिश भाषा का होता है जो बहोत ही काम लेवल का होता है और आपको उसमे सिर्फ Qualify यानि सिर्फ पेपर पास करना होता है।
Preliminary क्या होता है, कितने सवालात आते है इसमें ?
ये एक upsc का पहले लेवल एग्जाम है जिसमे 100 प्रश्न होते है इसमें दो पेपर होते है पहला 100 प्रश्न का होता है जिसके लिए 200 मार्क्स मिलते है और दूसरा 80 प्रश्न का होता है इसके लिए 200 मार्क होते है। दोनों के लिए वक़्त 2 घंटे मिलते है।इसमें सवालात वस्तुनिष्ठ (Objective) होते है। एक सवाल और चार वैकल्पिक जवाब जिसमे इक सही होता है वही आपको टिक करना होता है अपने जवाबिया (Answer Sheet) में।
Preliminary Marks : 200 Time : 2 घंटे (Hour)
Paper I (General Studies) प्रश्न :100 मार्क : 200
Paper II (CSAT) प्रश्न : 80 मार्क :200
Mains क्या है होता है,
ये दूसरा पड़ाव (Step) है जो students preliminary पास करते है वो इस एग्जाम में भाग ले सकते है। इसके लिए पूरी जानकारी के लिए ये आर्टिकल पढ़े Upsc क्या है, Sllyabus क्या है?ये एग्जाम पास करने के बाद साक्षात्कार (interview) होता है जो 275 मार्क का होता है।
सरे एग्जाम पास होने के बाद उम्मीदवार को ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है ट्रेनिंग होने के बाद वो अपनी सेवा देश को प्रदान कर सकता है।
ये पोस्ट update होता जायेगा कृपया कोई प्रश्न होतो कमेंट करे या Facebook Page पर मैसेज करे
if you have any doubts, let us know