IPS कैसे बने ?

S.R. SALMAN
1

IPS कैसे बने ?


आजकल हमारे देश के  युवाओ में उत्साह नज़र आता है,  उत्साह कुछ करने का, कुछ बनकर देश की सेवा का, हमारे देश की सरकार में कुछ ऐसी नोकरिया जो शायद हमारे देश का हर युवा करना चाहता है, उसमे एक है IPS  ये हमारे देश में एक प्रतिष्ठित जॉब मानी जाती है और हमारे देश के युवा इसे पाने के लिए दिन रात एक कर देते है।  जो बहोत अच्छी बात है।  लेकिन कुछ ऐसे भी अभ्यर्थी है जो IPS  बनना तो चाहते है लेकिन सही GUIDANCE ना होने से उनका सपना, सपना ही रह जाता है।  लेकिन घबराये नहीं आज आप www.srsalman.com  पर IPS कैसे बने, इसके लिए परीक्षा कैसी होती है, क्या सिलेबस है इसका आज जानेंगे।  


IPS क्या है ?

IPS (Indian Police Service) जिसे हिंदी में भारतीय पुलिस सेवा कहते है, ये आईएएस के बाद दूसरी सबसे प्रतिष्ठित जॉब मानी जाती है।  ये अखिल भारतीय सेवा के एक अंग के रूप में कार्य करता है, जिसके अन्य दो अंग है भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) और भारीतय वन सेवा (IFS) जो ब्रिटिश प्रशासन के अंतर्गत इम्पीरियल पुलिस के नाम से जाना जाता था।  इस एग्जाम को UPSC द्वारा आयोजित किया जाता है हर साल।  फेब्रुअरी और मार्च के आस पास इसका नोटिफिकेशन आता है और इसके एग्जाम करीब एक साल चलते है।  

कैसे और कब बन सकते है IPS ?

IPS अधिकारी बनने के  लिए आपके  पास निम्न शैक्षणिक योग्यता होना चाहिए।  

शैक्षणिक योग्यता

एक अभ्यर्थी को आईपीएस बनने के लिए मनीयता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (ग्रेजुएशन) होना आवश्यक है। अगर अभ्यर्थी स्नातक के आखिरी वर्ष में भी है तो ये एग्जाम दे सकता है। 


आयु सिमा 

21 वर्ष से 32 वर्ष के मध्य हो।  आरक्षित वर्ग के लिए नियमानुसार छूट प्रदान की जाती है।
  

शारीरिक योग्यता 

पुरुष के लिए लमबाई 165 सेमि हो और छाती 84 सेमि होनी चाहिए।  महिला के लिए 150 सेमि लम्बाई होनी चाहिए।  
देखने की क्षमता आँखों विज़न 6/6 होना चाहिए, कमज़ोर आँखों का 6/12 होना ज़रूरी है।  

परीक्षा कैसे होती है ?

यूपीएससी द्वारा एग्जाम आयोजित कराया जाता है जो तीन चरणों में होता है।  

  1. प्रारंभिक 
  2. मुख्य 
  3. साक्षात्कार


प्रारंभिक परीक्षा (प्रिलिम्स)

ये परीक्षा का पहला लेवल होता है इसमें दो प्रश्न पत्र होते है जीएस पेपर 1 और जीएस पेपर 2, दो प्रश्न पत्र वस्तुनिष्ठ(Objective) होते है दोनों ही 200-200 के होते है।  इसमें पास होने वाले अभियर्थी को मेंस के लिए बुलाया जाता है।   


ये परीक्षा पास करने के बाद अभ्यर्थी को मेंस(Mains) देना होता है जो कुल 1750 अंक का होता है।  और साक्षात्कार के लिए  अभ्यर्थी को अवसर प्रदान किया जाता है जो 275 मार्क का होता है।  

आप इसका पूर्ण सिलेबस निचे क्लिक कर डाउनलोड कर सकते है। और आप इस पोस्ट भी पढ़ सकते है UPSC PRE and MAINS Sllybus (hindi) for Civil Service Examination उस पीडीएफ में साडी जानकारी आपको मिल जाएगी सिलेबस सम्बन्धी।  



आप इस जुड़े अन्य पोस्ट भी पढ़ सकते है !

Post a Comment

1 Comments

if you have any doubts, let us know

Post a Comment
3/related/default

What are we?

Learn English easily with grammar tips, vocabulary lessons, speaking practice, and writing guidance – perfect for all learners. Also explore English for UPSC, UPSC current affairs, and our exclusive ebooks and books for exam preparation.
To Top